Agra News: आगरा में G20 सम्मेलन की अध्यक्षता गुरुवार से भारत को मिल गई है. इसकी खुशी में देश के 100 स्मारकों को 7 दिनों तक रोशनी से जगमग किया जाएगा. इसके लिए आगरा में 3 स्मारकों को चुना गया है. इन स्मारकों पर गुरुवार देर शाम से लाइटिंग शुरू हो जाएगी और यह 7 दिन तक रहेगी.
बता दें भारत को जी-20 की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक मिली है. इस दौरान G20 सम्मेलन देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों की बैठक भारत में की जाएगी. 9 व 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में शिखर सम्मेलन होगा.
वही आगरा को कल्चरल कोर ग्रुप की बैठक के लिए चुना गया है. ऐसे में संस्कृति मंत्रालय ने देश के 100 स्मारकों को 1 से 7 दिसंबर तक रोशन करने का फैसला लिया है. आगरा में भी 3 स्मारकों को रोशन किया जाएगा. जिसमें आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा को चुना गया है. गुरुवार शाम से यहां पर लाइटिंग शुरू हो जाएगी.
स्मारकों को लाइटिंग से रोशन करने के साथ ही इन पर जी20 का लोगो लगाया जाएगा. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा में यह लोगो लगाए जाएंगे. जिसमें ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित यूनीपोल पर, आगरा किला में अमर सिंह गेट पर, फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट पर और सिकंदरा के गेट पर लोगो लगाए जाएंगे. इन लोगों से पर्यटकों को जी-20 की जानकारी मिलेगी. वहीं स्मारकों में सेल्फी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. 6 बार 7 फरवरी 2023 को जी-20 के देशों की विजिट आगरा में होगी. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारकों का भ्रमण करेंगे.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा