Lucknow News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को रामपुर में सत्तारूढ़ दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ रामपुर का नहीं है. यह सरकार को हिलाने का चुनाव है.
पार्टी उम्मीदवार आसिम राजा के समर्थन में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार के दो डिप्टी सीएम सपा नेताओं को माफिया कहते घूम रहे हैं. हम कहते हैं कि 100 विधायक लेकर आ जाओ. हम समर्थन देंगे. सीएम तुम बन जाना. हम बाहर से समर्थन देंगे.मैं रामपुर में ऑफर देकर जा रहा हूं.
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे डिप्टी सीएम का क्या लाभ जो अपने विभाग के एक सीएमओ का तबादला नहीं करा पाए. एक डिप्टी सीएम का विभाग बदल दिया. लेकिन, जो विभाग उनको सौंपा गया, उसमें बजट ही नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता को डराया क्यों जा रहा है. सारा देश जानता है आजम खां पर झूठे मुकदमे लगाए हैं. यह समय सरकार बदलने का समय आया आया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब मैं सीएम था तो उस वक्त वर्तमान सीएम की एक फाइल मेरे पास आई थी, जिसमें उनके खिलाफ मुकदमे की सिफारिश की गई थी. मैंने वह फाइल लौटा दी थी. अगर किसी को विश्वास नहीं है तो पूछ लेना उस वक्त के अधिकारियों से. अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी के लोग हैं. हमने कोई केस नहीं लगाया, कोई कार्रवाई नहीं की. हम बदले की भावना से काम नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि रामपुर का उपचुनाव एक टेस्ट है. अगर इस टेस्ट में हम पास हो गए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 2027 में प्रदेश में हमारी सरकार होगी. यह सरकार को हिलाने वाला चुनाव है. अखिलेश ने कहा कि ये वोट की ताकत से ही सरकार में आए हैं. हमें इनको वोट की ताकत से बाहर करना है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला चुनाव नहीं है. इससे पहले हुए चुनावों में हमने देखा है कि कैसे जीते हुए लोगों को हरा दिया गया. 2022 के विधानसभा चुनाव में हम सरकार में आ रहे थे, लेकिन हमें कैसे हराया गया, इससे आप लोग वाकिफ हो. उन्होंने कहा कि जब आप लोग एकजुट हो जाओगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा.
Also Read: यूपी नगर निकाय चुनाव: 48 जिलों के आरक्षण की सूची जारी, लखनऊ के 110 वार्डों की देखें सूची
उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई जब एकजुट होकर तीन कृषि कानून के खिलाफ खड़े हो गए तो प्रधानमंत्री को माफी मांगनी पड़ी और कानून वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस डरा रही है. इनसे डरिए मत, उनके वोट का इस्तेमाल कीजिए। हमारे भी अच्छे दिन आएंगे.