16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के सरकारी शिक्षकों को नया फरमान, अब सेल्फी और छुट्टी के आवेदन में करना होगा ये काम

Bihar: भागलपुर के सरकारी शिक्षकों के लिए अब नया फरमान जारी कर दिया गया है. अब शिक्षकों को हाजिरी बनाने के तरीके में कुछ और बदलाव करने होंगे. सेल्फी भेजने से लेकर छुट्टी के आवेदन तक में बदलाव किया गया.

Bihar Teacher News: भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के संचालन को लेकर कई निर्णय लिये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र जारी किया है. जिसमें अब शिक्षकों के लिए कई अहम निर्देश दिये गये हैं.

फोटो की समीक्षा में क्या पाया गया?

पत्र जारी कर कहा गया कि प्रतिदिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को शिक्षक उपस्थिति पंजी की फोटो व शिक्षकों की सामूहिक फोटो सेल्फी भेजी जाती है. फोटो की समीक्षा में पाया गया कि एक ही विद्यालय के कई शिक्षक एक साथ आवेदन देकर अवकाश में चले जाते हैं. इससे विद्यालय में शेष बचे शिक्षकों को एक साथ दो-तीन वर्गों या संयुक्त वर्ग संचालन की स्थिति उत्पन्न होती है, जो शैक्षणिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है.

फोटो सेल्फी में तिथि व समय अंकित करना होगा

वहीं दैनिक उपस्थिति पंजी व शिक्षकों की सामूहिक फोटो सेल्फी में तिथि व समय अंकित नहीं रहता है. इस बाबत सभी डीपीओ, बीइओ व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में विद्यालय का नाम और शिक्षकों के सामूहिक फोटो सेल्फी में तिथि, समय एवं विद्यालय का नाम अंकित हो.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव की घोषणा के बाद भी अभी कई पेंच बाकी, जानें सुप्रीम कोर्ट व सरकार क्यों है आमने-सामने
तीन दिन पहले छुट्टी का आवेदन देना होगा

वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों की संख्या 10 से कम है, वहां सामान्य स्थिति में एक बार में एक ही शिक्षक को अवकाश देना होगा. जहां 10 से अधिक शिक्षक है, वहां एक बार में 10% से अधिक शिक्षक को अवकाश दे सकेंगे. वहीं सामान्य स्थिति में शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को अवकाश के तीन दिन पूर्व अवकाश का आवेदन देना होगा.

प्रधानाध्यापक को निर्देश

प्रधानाध्यापक को दो दिन पूर्व अवकाश स्वीकृति आदेश जारी कर पंजी में अंकित करना अनिवार्य होगा. वहीं स्कूलों के पदाधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी भेजनी होगी. कोई पदाधिकारी फिर निरीक्षण करते हैं तो पुरानी रिपोर्ट के आधार पर स्थिति में सुधार की पड़ताल करेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें