Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस यूपी में खुद को मजबूत करने में जुटी है. जिसके चलते यूपी में भारत जोड़ो यात्रा से माहौल बनाने की कोशिश है. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज पांच जनवरी से होगा. और यह 20 जनवरी तक चलेगी. भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को नफरत भूलकर एकता का संदेश दिया जाएगा. यह हर जिले में निकाली जाएगी. इसके रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत को एकजुट करने और मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया है. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. भारत जोड़ा यात्रा से बढ़ती कट्टरता को खत्म करने, बेरोजगारी और सामाजिक असमानताओं के विरोध में निकाली जा रही है, जो देश के 12 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजर रही है. लेकिन अब कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का फैसला लिया है.
इसमें हर जिले से कांग्रेसी शामिल होंगे. यूपी में निकलने वाली यात्रा में 100 से 500 तक कांग्रेसी पदयात्रा करेंगे. इसको लेकर राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने जिला संगठन को दिशा निर्देश दे दिए हैं. जिला संगठन यात्रा के रूट को अंतिम रूप दे रहा है. बरेली के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि यूपी में 5 जनवारी से 20 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. यह गांव से लेकर शहर, और कस्बों में तक जनता के बीच पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दिया जाएगा.
कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 है. इसको लेकर बूथ तक मजबूत करने की कोशिश चल रही है. इसीलिए कांग्रेस ने यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 अपने बूते लड़ने का फैसला लिया है. इस चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं किया जाएगा.
यूपी में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही गुटबाजी खत्म करने पर काम कर रही है. नेताओं को एकता से काम करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद भी गुटबाजी करने वालों को प्रदेश अध्यक्ष ने बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली