15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के छक्के पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का आया बयान, बताया अलग स्तर का खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने भारत के पहले मुकाबले में पाकिस्तान पर जीत में बड़ी भूमिका निभायी. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. 19वें ओवर में उन्होंने हारिस रऊफ की गेंद पर दो लगातार गगनचुंबी छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया.

कराची : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की दो गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा था, उस गेंदबाज का अब बयान सामने आया है. रऊफ ने विराट की जमकर तारीफ की और कहा कि वह एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं. हारिस का मानना है कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था.

विराट कोहली ने जड़े थे नाबाद 83 रन

भारतीय स्टार विराट कोहली ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की रोमांचक जीत के दौरान ये छक्के जड़े थे. उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते. कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी जिससे भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था.

Also Read: रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की होगी टी20 टीम से छुट्टी, रिपोर्ट में किया गया दावा
हारिस रऊफ ने कही यह बात

विराट कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है. रऊफ ने ‘क्रिकविक’ वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा कि वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता. अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाये होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं.

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं. इसलिए उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनके कौशल की वजह से था. मेरी योजना और कार्यान्वयन अच्छा था लेकिन वह शॉट शानदार स्तर का था. कोहली ने 19वें ओवर में हारिस की पांचवीं और आखिरी गेंद पर दो लगातार छक्के जड़कर भारत को जीत के करीब खड़ा कर दिया था. तब भारत को आठ गेंद पर जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें