![Kl Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! Bcci से मांगा 'मिनी ब्रेक' 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/fdd83238-31ca-41a7-a4a1-8d90740b9640/kl_rahul_athiya_shetty_photo.jpg)
KL Rahul Wedding: भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ घर में होने वाली तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबकि, राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ‘मिनी ब्रेक’ मांगा है. राहुल जनवरी के पहले सप्ताह में अथिया शेट्टी से शादी कर सकते हैं.
![Kl Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! Bcci से मांगा 'मिनी ब्रेक' 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/fa8e73fb-dee3-4923-840a-a117dc0d9d5e/athiya5.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल जनवरी-2023 के पहले सप्ताह में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी करेंगे. हालांकि, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि हाल ही में, सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया के साथ केएल राहुल की शादी की लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर पूर्णविराम लगाकर शादी की तैयारियों को लेकर बात की थी.
Also Read: IND vs BAN: 4 दिसंबर से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा, जानें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स![Kl Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! Bcci से मांगा 'मिनी ब्रेक' 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/0320f2f8-c332-4463-81b9-608bd1540a2f/athiya3.jpg)
BCCI के एक अधिकारी ने राहुल के ब्रेक लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘केएल ने कुछ व्यक्तिगत समय मांगा है. इसलिए वह न्यूजीलैंड में नहीं खेल रहे हैं. उनको किसी तरह की चोट या ब्रेक नहीं चाहिए बल्कि किसी पारिवारिक काम के लिए समय चाहिए. मुझे नहीं पता कि वह शादी कर रहे हैं या सगाई लेकिन हां, उनकी कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है जो मैं आपको बता सकता हूं.’
![Kl Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! Bcci से मांगा 'मिनी ब्रेक' 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/17429f16-d240-4d2a-9c26-0bf004ccbade/kl_rahul_athiya_shetty_wedding_details.jpg)
भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा के भी टी20 सीरीज से ब्रेक लेने की उम्मीद है. ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है. यह सीरीज जनवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.
![Kl Rahul Wedding: शादी के कारण श्रीलंका सीरीज नहीं खेलेंगे केएल राहुल! Bcci से मांगा 'मिनी ब्रेक' 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/977d3b95-d8e1-4285-bb3d-237b9ba22487/aathiya_and_rahul.jpg)
आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों 2018 से डेट कर रहे हैं. राहुल और आथिया कई क्रिकेट सीरीज के दौरान साथ दिखे हैं. हाल में जब राहुल सर्जरी के लिए विदेश गए, तब भी आथिया उनके साथ थीं. आईपीएल के दौरान भी दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं सुनील शेट्टी कह चुके हैं, ‘उम्मीद है कि जल्द ही हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी?