20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, दो राउंड फायरिंग, फसल काटने को लेकर हुई झड़प

भूमि विवाद में हुई झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इसमें न केवल लाठी-डंडे चले, बल्कि दो राउंड फायरिंकी की भी सूचना है. दिनदहाड़े हुई इस मारपीट की घटना में एक कांग्रेस नेता के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

नालंदा. बिहार में भूमि विवाद में खून-खराबा नई बात नहीं है. आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिले नालंदा का है. यहां भूमि विवाद में हुई झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इसमें न केवल लाठी-डंडे चले, बल्कि दो राउंड फायरिंकी की भी सूचना है. दिनदहाड़े हुई इस मारपीट की घटना में एक कांग्रेस नेता के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

कांग्रेस नेता के ऊपर दो राउंड फायरिंग

जानकारी के अनुसार नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में भूमि विवाद को लेकर जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह और उनके भाई रवि रंजन पर हमला किया गया है. यहां अपराधियों ने कांग्रेस नेता के ऊपर दो राउंड फायरिंग की है, इतना ही नहीं लाठी से पिटाई कर उनका पैर भी तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि, जिन लोगों ने हमला किया है, वो लोग कुछ दिन पहले ही एक मामले में जेल से बेल पर रिहा हुए हैं. अब एक बार फिर उन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.

फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी

पीड़ित पक्ष की माने तो गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश उनके खेत में लगे धान की फसल को काट रहे थे. इस बात की सूचना पर जब वे वहां गए तो सभी उनपर हमला कर दिया गया. जेल से बेल पर रिहा बदमाशों ने पहले लाठी – डंडे से पिटाई कांग्रेस नेता की पिटाई की. इस दौरान कांग्रेस नेता का पैर टूट गया है. खेत में हो रहे झड़प में बीच बचाव करने पहुंचे उनके भाई के साथ भी मारपीट की गयी. इस बीच शोर सुन कर जब ग्रामीण खेत की ओर दौड़े, तब, इन बदमाशों ने जान मारने की नीयत से कांग्रेस नेता के ऊपर दो राउंड फायरिंग की, लेकिन वो बाल बाल बच गये. इसबीच वो लोग मौके से फरार हो गये.

अब तक लिखित सूचना नहीं

इधर, इस घटना की सूचना थाने को दे दी गयी है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कह रही है. थानाध्यक्ष दिनेश सिंह का इस मामले में कहना है कि, उन्हें सिर्फ इस मामले में मौखिक सूचना मिली है. जिसके बाद, पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. यह मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. लेकिन, अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें