Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच अब तेलंगाना तक पहुंच गई है. घोटाला मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम भी सामने आ रहा है. ईडी ने अपनी रिपोर्ट में के. कविता का नाम साउथ ग्रुप के सदस्यों लिया है. बता दें, शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के बयानों के आधार पर कविता के नाम सामने आया है. वहीं, कविता ने ईडी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार साजिश कर रही है.
राज्य सरकार को गिराने का साजिश-कविता: वहीं, दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपना नाम आने से बौखलाई कविता ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. टीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि मोदी सरकार 8 साल पहले आई थी और इन 8 सालों में 9 राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिरा दिया, और अनुचित तरीके से अपनी सरकारें बनाई. उन्होंने कहा कि देश का हर बच्चा जानता है कि चुनावी राज्यों में ईडी पीएम मोदी से पहले पहुंचती है, तेलंगाना में भी ऐसा ही हुआ है.
Telangana | Modi govt came 8 yrs ago & in these 8 yrs democratically elected govt in 9 states were toppled while BJP formed its govts in inappropriate way. Every child in country knows ED arrives before PM Modi in poll-bound states.This has happened in Telangana:TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/69rhaLiV3e
— ANI (@ANI) December 1, 2022
बीजेपी पर ओछी चाल चलने का आरोप: टीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि तेलंगाना में अगले साल चुनाव है और राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी आ चुकी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, हमने ईडी का स्वागत किया है और हम उनके साथ सहयोग करेंगे. फिर भी बीजेपी ओछी चाल चल रही है. कविता ने कहा कि पीएम मोदी हमें सलाखों के पीछे डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और भाजपा की विफलताओं को उजागर करेंगे.
Telangana | Same thing is happening in Telangana as we've elections next year ED has arrived before PM Modi in the state. We've welcomed them and will be cooperating with them. Still, BJP is playing cheap tricks: TRS MLC K Kavitha pic.twitter.com/pt4u0cQDnI
— ANI (@ANI) December 1, 2022
ईडी की लिस्ट में कविता का नाम: गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कारोबारी अमित अरोड़ा से पूछताछ की. पूछताछ के बाद केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक, केसीआर की बेटी के. कविता साउथ ग्रुप की एक सदस्य थीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि कविता ने एक अन्य बिजनेसमैन के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
Also Read: Shraddha Murder Case: पुलिस को आफताब के अच्छे व्यवहार पर शक, नार्को टेस्ट से सामने आयेगा सच