23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Bharti: पहले दिन 299 बेटियां हुई अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में शामिल, लगायी दौड़

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला सैन्य पुलिस रैली के लिए कुल 945 ने भर्ती के लिये पंजीकरण कराया. पहले दिन 299 अभ्यर्थी शामिल हुई. एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने दौड़ को झंडी दिखायी.

Lucknow: मध्य कमान स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान में अग्निवीर (जीडी) महिला सैन्य पुलिस रैली में पहले दिन 299 अभ्यर्थी शामिल हुई. कुल 945 ने भर्ती के लिये पंजीकरण कराया. एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बुधवार को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान पर पहली दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.

ठंड से भी नहीं डिगा आत्मविश्वास

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला सैन्य पुलिस रैली के लिए अभ्यर्थियों में जबरदस्त जोश था. एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान पर आयोजित इस रैली में मंगलवार रात से ही महिला अभ्यर्थी छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान के बाहर पहुंच गयी थी.

पहले दिन हुई शारीरिक दक्षता की जांच

एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी व उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद जोश और उत्साह से लबरेज महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ शुरू कर दी. सेना में भर्ती के लिये सभी का जोश देखने लायक था. पहले दिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. इसके बाद उनकी शारीरिक दक्षता की जांच की गयी.

यूपी-उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थियों को मौका

गौरतलब है कि भारतीय सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती चल रहा है. इसी क्रम में महिला पुलिस सैन्य भर्ती का आयोजन अग्निवीर योजना के तहत लखनऊ में किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थी शामिल हो रही हैं.

खुले आसमान के नीचे काटी रात

हालांकि महिला अभ्यर्थियों ने पूरी रात सर्द खुले आसमान के नीचे बितायी. जिला प्रशासन और छावनी परिषद ने पानी के टैंकर और टॉयलेट की व्यवस्था की थी. लेकिन ओस से बचने और सोने के लिये कोई व्यवस्था नहीं थी. तड़के अभ्यर्थियों को मैदान में भर्ती में शामिल होने के लिये बुलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें