16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News:ट्रेनों से करना चाहते हैं यात्रा तो जान लें Status,रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद्द

रेलवे ने कोहरे की आशंका को देखते हुए कई ट्रेनों को दिसंबर माह से रद्द किया है, वहीं कई ट्रेनों के परिचालन की अवधि में कटौती की है. इसके अलावा भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के 14 फेरों की वृद्धि की गयी है.

Indian Railways News: कोहरे की आशंका को लेकर रेलवे (Indian Railways) ने दो दिसंबर से कई ट्रेनों को रद्द किया है, वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन की अवधि में कटौती की है. रद्द होनेवाली ट्रेनों में टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस, दुर्गियाना  एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं. 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (18103) टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (Tata-Amritsar Jallianwala Bagh Express) आगामी पांच दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक रद्द
– ट्रेन संख्या (18104) अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (Amritsar-Tata Jallianwala Bagh Express) आगामी सात दिसंबर, 2022 से एक मार्च, 2023 तक रद्द
– ट्रेन संख्या (12873) हटिया -आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Hatia – Anand Vihar Jharkhand Swarna Jayanti Express) एक दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी तक रद्द,
– ट्रेन संख्या (12874)  आनंदविहार -हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Anandvihar – Hatia Jharkhand Swarna Jayanti Express) दो दिसंबर, 2022 से एक मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के स्टेशन में कमी

– ट्रेन संख्या (12177) हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस (Howrah – Mathura Chambal Express) दो दिसंबर, 2022 से 24 फरवरी, 2023 तक आगरा कैंट (Agra Cantt) तक जाएगी
– ट्रेन संख्या (12178) मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (Mathura-Howrah Chambal Express) पांच दिसंबर, 2022 से 27 फरवरी, 2023 तक आगरा कैंट से चलेगी
– ट्रेन संख्या (12319) कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस (Kolkata-Agra Cantt Express) आगामी सात दिसंबर, 2022 से 22 फरवरी, 2023 तक मथुरा तक चलेगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सुखाड़ राहत योजना के तहत 30 नवंबर तक करना है आवेदन, लेकिन नहीं खुल रही साइट

भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार

दूसरी ओर, भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (Bhubaneswar-Dhanbad-Bhubaneswar Special Train) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या (02832) और (02831) भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के 14 फेरों की वृद्धि की जा रही है. रेलवे बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गयी है. ट्रेन संख्या (02832) भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से एक जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. वहीं, धनबाद से दो जनवरी से एक फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को परिचालित की जायेगी. 

गरीब रथ एक्सप्रेस बंद

मालूम हो कि कोरोना काल से ही गरीब रथ एक्सप्रेस (Garib Rath Express) बंद है. रेलवे की ओर से विकल्प के रूप में धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल का 24 अगस्त से परिचालन किया जा रहा है. इसे 28 सितंबर तक चलाने की तैयारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें