Lucknow News: प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया. बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं ने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर लखनऊ सहित सभी जिलों में विरोध सभा की. कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में आज शाम 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा.
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन की मनमानी से कार्य का माहौल खत्म हो चुका है. शीर्ष प्रबंधन में भ्रष्टाचार के चलते लगातार घाटा हो रहा है. लंबित मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण आंदोलित हैं. लेकिन, शीर्ष प्रबंधन संगठन के पदाधिकारियों के प्रति लगातार उदासीन रवैया अपनाए हुए है. प्रबंधन संगठन की मांगों पर गंभीर नहीं है. इससे गहरा आक्रोश है.
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा विभाग का शीर्ष प्रबंधन कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों पर ध्यान न देकर उल्टे कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं का शोषण कर रहा है. कर्मचारियों व अधिकारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इससे पहले सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश गुप्ता के साथ पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद समिति ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया. इस क्रम में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आज प्रात: आठ बजे से शुरू हो गया. फिलहाल पाली में कार्यरत कर्मचारियों को आंदोलन से मुक्त रखने का फैसला किया गया है, जिससे ग्रिड आदि में किसी प्रकार का व्यवधान न हो.
Also Read: UP: शहरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को योगी सरकार अपनाएगी इंदौर मॉडल, अफसरों ने किया दौरा
इसमें उत्पादन गृहों, 132 केवी, 220 केवी, 400 केवी, 765 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्रों, एसएलडीसी तथा 33 केवी विद्युत उपकेंद्रों की पाली में कार्यरत कर्मचारी व अभियंता कार्य बहिष्कार में पहले चरण में शामिल नहीं किया गया है.