26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar AQI : बेगूसराय और सिवान देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर, पटना का AQI भी खतरनाक स्तर पर

बिहार के तीन शहर बेगूसराय, सिवान और बेतिया में प्रदूषण की स्थिति सबसे खतरनाक है. यहां एयर क्वालिटी इन्डेक्स 400 एकयूआइ के खतरनाक स्तर को भी पार कर चुका है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह हो गयी. पटना का एक्यूआइ भी अब 364 पर पहुंच गया है.

पटना. देश के पांच सर्वाधिक प्रदूषित शहर बिहार के हैं. सोमवार को शाम चार बजे पटना में एक्यूआइ 400 के पार हो चुका था. पूरे राज्य में बेगूसराय प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर है, जहां प्रदूषण का स्तर 457 पर पहुंच गया है. बेतिया, सिवान, बक्सर और मोतिहारी इस सूची में शामिल अन्य शहर हैं. बिहार से बाहर सबसे अधिक ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण स्तर रहा जो 382 था जबकि दिल्ली का एक्यूआइ 333 रहा. पटना का प्रदूषण स्तर भी सोमवार को बेहद ऊंचा बना रहा और यहां एक्यूआइ 364 रहा. ऐसे में यहां सांस लेना किसी जानलेवा बीमारी के सामान ही है. इतनी प्रदूषित हवा का उन व्यक्तियों पर ज्यादा बुरा असर पड़ेगा जो पहले से बीमार है.

बेगूसराय सबसे अधिक प्रदूषित

राज्य के तीन शहर बेगूसराय, सिवान और बेतिया में प्रदूषण की स्थिति सबसे खतरनाक है. यहां एयर क्वालिटी इन्डेक्स 400 एकयूआइ के खतरनाक स्तर को भी पार कर चुका है और यह स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह हो गयी. पटना का एक्यूआइ भी अब 364 पर पहुंच गया और यहां की हवा भी खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी है. वहीं 300 से उपर एकयूआइ वाले 22 शहरों में से 14 बिहार के हैं.

स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो रही प्रदूषित हवा

मानकों के अनुसार बिहार के कई शहरों की हवा में प्रदूषण खतरनाक रेंज में जिसका प्रभाव इंसान के साथ ही पेड़ पौधों पर भी पड़ता है. बात अगर सोमवार की करें तो कुछ स्थानों को छोड़कर कर राज्य के अधिकांश हिस्सों की हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक रही है. ऐसे में लोगों को जितना संभव हो सतर्क रहना चाहिए.

बिहार के सर्वाधिक पांच प्रदूषित शहर

शहर-एक्यूआइ

  • बेगूसराय-457

  • सिवान-439

  • बेतिया 434

  • बक्सर-418

  • मोतिहारी -402

300 से ऊपर वाले 22 शहरों में 14 बिहार के

  • पटना-364

  • पूर्णिया-314

  • राजगीर-318

  • सहरसा-329

  • मुजफ्फरपुर -367

  • हाजीपुर-307

  • बिहार शरीफ -368

  • आरा-327

  • भागलपुर-304

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने मठों, मंदिरों की सुरक्षा से जुड़े मामले में दायर याचिका पर की सुनवाई, दिए अहम निर्देश

अन्य राज्यों के प्रदूषित शहर

  • ग्रेटर नोएडा-382

  • नोएडा-330

  • गाजियाबाद-305

  • फरीदाबाद -314

  • देहरादून-331

  • दिल्ली -333

  • भिवंडी- 366

  • आसनसोल-301

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें