13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IFFI 2022: ‘आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, चिरंजीवी ने अपने नाम किया ये खिताब

IFFI 2022: एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन हो गया. इस बार यह फिल्म फेस्टिवल गोवा के पंजिम में आयोजित किया गया था. इसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. क्लोजिंग सेरेमनी के दिन कई कलाकारों को अवॉर्ड्स दिए गए.

IFFI 2022: भारत का 53वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ. ये फिल्म फेस्टिवल 20 नवंबर को गोवा के पंजिम में आयोजित किया गया था. समारोह में 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई गईं. इसमें दुनिया भर के सेलेब्रिटी ने शिरकत की. वहीं, समापन समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में विजेताओं की घोषणा की गई.

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

स्पैनिश ड्रामा आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स (I Have Electric Dreams) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. इसके बाद वाहिद मोबाशेरी (Vahid Mobasheri) को बेस्ट एक्टर (मेल) के खिताब से सम्मानित किया गया. वहीं डेनिएला मैरिन नवारो (Daniela Marin Navarro) को बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब मिला. फिल्म ‘सिनेमा बंदी’ (Cinema Bandi) को डेब्यू फीचर फिल्म अवॉर्ड मिला. तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अभिनेता ने पुरस्कार लेने के बाद अपने फैंस को धन्यवाद दिया.

गोवा में आयोजित 53वें आईएफएफआई, 2022 के विजेताओं की सूची

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म- आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) – डेनिएला मारिन नवारो, (आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स के लिए)

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – वाहिद मोबाशेरी, (नो एंड के लिए)

  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – नादेर सेइवर (नो एंड के लिए)

  • निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म – बिहाइंड द हेस्टैक्स के लिए असिमिना प्रोएड्रोउ

  • विशेष जूरी पुरस्कार – लव डियाज, (व्हेन द वेव्स आर गॉन के लिए)

  • सिनेमा बंदी के लिए निर्देशक – प्रवीण कंद्रगुला की पहली फीचर फिल्म के लिए विशेष उल्लेख

  • आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल – पायम एस्कंदर, (नरगेसी के लिए)

  • इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर – चिरंजीवी

Also Read: ऋचा चड्ढा के ‘गलवान सेज हाय’ ट्वीट पर मचा बवाल, जानिये किस स्टार ने किया सपोर्ट…किसने जताया विरोध
अनुराग सिंह ठाकुर ने कही ये बात

पुरस्कार समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “आईएफएफआई ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि हमें शिक्षित भी किया. फ्रांस के साथ राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए हमने फ्रांस को फोकस देश के रूप में स्वागत करते हुए अपने कान्स कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया. उन्होंने आगे कहा, “इन-दिनों किफायती हैंडसेट और सस्ती डेटा की कीमतें लोगों को मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है, वह देखने में मदद कर रही है. लोग फिल्में देख रहे है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें