Agra News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (सोमवार) को आगरा पहुंचे. यहां सीएम योगी शहरवासियों को करीब 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. और 88 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. सीएम योगी, माल रोड स्थित तारघर मैदान में प्रबुद्धजनों से संवाद और जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी के इस कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, मेयर और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि सीएम योगी दोपहर को राजकीय वायुयान से खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से पहले वह मैनपुरी गए। जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद बाद आगरा आए. जहां कार्यक्रम स्थल पर मेयर नवीन जैन और भाजपा नेताओं ने सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया. सीएम को पुष्पमाला पहनाई और मेयर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.
सीएम योगी ने आगरा में 487.67 करोड़ रुपये (कुल 88 परियोजनाएं) की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी को उद्योग पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाई गई. इसके बाद मिशन शक्ति पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई.