11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: शिवपाल यादव को पेंडुलम बता सीएम योगी ने कसा तंज, नेता जी की भविष्यवाणी हो रही सही

मैनपुरी के करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पहुंचे. उन्होंने इस दौरान नेताजी के लोकसभा में दिए गए वक्तव्य को याद किया. उन्होंने कहा कि नेता जी ने लोकसभा में 2019 के चुनाव से पहले कहा था कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी और ऐसा ही हुआ.

Mainpuri Loksabha By-Election: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव का प्रचार करने करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी और फिर समाजवादी पार्टी के परिवारवाद पर निशाना साधा. इसके बाद सीएम योगी सैफई परिवार पर जमकर गरजे.

मैनपुरी के करहल स्थित नरसिंह इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पहुंचे. उन्होंने इस दौरान नेताजी के लोकसभा में दिए गए वक्तव्य को याद किया. उन्होंने कहा कि नेता जी ने लोकसभा में 2019 के चुनाव से पहले कहा था कि एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और ऐसा ही हुआ. इसके बाद नेता जी का ही आशीर्वाद है जिसके चलते बीजेपी ने उपचुनाव में रामपुर आजमगढ़ पर जीत दर्ज की है. और इस बार फिर से नेता जी के सपने को बीजेपी साकार करेगी और मैनपुरी में भी रघुराज सिंह शाक्य बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि सभी को अवसर मिलता है कि वह इतिहास बनाएं. इस बार मैनपुरी के लोगों के सामने यह अवसर है और इस अवसर में झुकना नहीं है. ऐसे में आप लोगों का बीजेपी के प्रत्याशी को जिता कर इतिहास बनाना है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में सैफई परिवार के लोगों के बड़े-बड़े कोठियां खड़ी हो गई. लेकिन यहां के लोगों को अभी तक आवास में नहीं मिल पाया. वहीं बीजेपी सरकार ने अब तक उत्तर प्रदेश में करीब 35 लाख लोगों को आवास दिया है.

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को समाजवादी कहते हैं लेकिन सब कुछ अपने परिवार के लिए ही करते हैं. जब भी सरकारी नौकरी निकलती है तो तो इनके परिवार के लोग कमाई के लिए निकल पड़ते हैं. लेकिन वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था और इसी नारे पर बीजेपी काम कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग मैनपुरी के लोगों को भावुक कर बैक आने के लिए काम कर रहे हैं. यह लोग मैनपुरी के लोगों का राशन हड़प गए. कोरोना काल में बीजेपी के लोग सभी के साथ खड़े रहे, लेकिन अखिलेश यादव लोगों से मिलने भी नहीं आए सबको महामारी में अकेला ही छोड़ दिया.

सीएम योगी ने जनसभा में शिवपाल को याद करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल यादव की स्थिति पेंडुलम की जैसी हो चुकी है. पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता. चाचा को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिलती. उन्हें कुर्सी के हत्थे पर बैठाया जाता है. बेचारे चाचा को फुटबॉल बना दिया है.

वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी से मैनपुरी में लोकसभा के प्रत्याशी रघुराज अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहे हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद भी उन्होंने किसी पद की मांग नहीं की. वे सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे और भाजपा ने उनकी इस लगन को देखकर होने मैनपुरी से मैनपुरी के विकास के लिए प्रत्याशी बनाया है.

अंत में मुख्यमंत्री ने कहां कि पेशेवर खनन माफिया, भू माफिया कभी गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे. आज उन्हें पता है कि किसी गरीब की संपत्ति पर कब्जा करेंगे तो बाप दादा की बनाई हुई संपत्ति भी गवा बैठेंगे. प्रदेश में इस समय बेहतर कानून व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें