20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में BPSC कार्यालय के गेट पर अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप

BPSC 67th prelims 2022: बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यार्थियों ने पटना में बीपीएससी के गेट के सामने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग के जरिये जमकर धांधली की गयी है.

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यार्थियों ने पटना में बीपीएससी के गेट के सामने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि कुछ चुनिंदा सेंटरों पर सेटिंग के जरिये जमकर धांधली की गयी है. छात्रों ने दावा करते हुए कहा कि एक ही सेंटर पर लगातार रोल नंबर वाले अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं.

बीपीएससी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

बीपीएससी अभ्यार्थियों के प्रदशर्न को लेकर पटना पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. बीपीएससी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात नजर आयी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया. प्रदर्शनकारी बीपीएससी कार्यालय के अंदर जाकर वरीय अधिकारियों से मिलकर सबूत और तथ्य रखने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट के अंदर जाने से रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी गेट पर ही हो-हंगामा करने लगे.

परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की

प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक को हटाने, पेपरलीक और 67वीं पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी का सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी हम लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. जांच कराने में क्या आपत्ति है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो, प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें