12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: वृंदावन में बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम, निधिवन में गूंजे भक्ति के सुर

मंदिर से बधाई शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें चांदी के रथ पर विराजमान होकर स्वामी हरिदास महाराज प्रतीकात्मक रूप में बधाई देने के लिए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. ऐसे में हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम भी शोभायात्रा में उमड़ पड़ा. सुबह से ही बधाई लिए के ढोल नगाड़े और गीत बज रहे थे

Mathura News: वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का प्राकट्य उत्सव बिहार पंचमी पर सोमवार को बड़े धूमधाम और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाया गया. निधिवन राज मंदिर में सेवाएत, गोस्वामी व हजारों भक्तों द्वारा प्राकट्य स्थली का महाभिषेक किया गया.

इसके बाद मंदिर से बधाई शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें चांदी के रथ पर विराजमान होकर स्वामी हरिदास महाराज प्रतीकात्मक रूप में बधाई देने के लिए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. ऐसे में हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम भी शोभायात्रा में उमड़ पड़ा. सुबह से ही बधाई लिए के ढोल नगाड़े और गीत बज रहे थे.

भक्तों के आराध्य और सबके प्रिय ठाकुर बांके बिहारी महाराज के प्राकट्य उत्सव पर हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भोर में 4 बजे निधिवन राज मंदिर पर एकत्रित होना शुरू हो गए. समयनुसार 5 बजे मंदिर के गोस्वामी और सेवायत के साथ देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं केलिमाल के पदों के मध्य प्राकट्य स्थली का दूध, दही, शहद, यमुना जल, गंगाजल, केसर के इत्र एवं जड़ी बूटियों से महाभिषेक किया.

इस दौरान लगातार भक्तों द्वारा बधाई गीत व ढोल नगाड़ों से निधिवन राज गूंजता रहा. चारों तरफ कुंज बिहारी श्री हरिदास एवं ठाकुर बांके बिहारी लाल के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे. निधिवन राज मंदिर में प्राकट्य स्थली का अभिषेक करने के बाद मंदिर से बधाई शोभायात्रा शुरू की गई. जिसमें स्वामी हरिदास महाराज के प्रतीकात्मक स्वरूप अपने लाडले बांके बिहारी को बधाई देने के लिए चांदी के रथ पर विराजमान होकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे.

इस शोभायात्रा में जहां एक तरफ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वही बैंड बाजा से शोभायात्रा की रौनक और बढ़ गई. चारों तरफ श्री बांके बिहारी मंदिर व श्री स्वामी हरिदास जी के जय कारे गुंजायमान हो रहे थे. शोभायात्रा में स्वामी विट्ठल विपुल महाराज, गणेश जी और कई अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही.

Also Read: Air Pollution: बरेली में धूल-धुएं के मिश्रण ने जहरीली की हवा, कई इलाकों में AQI में इजाफा

श्री निधिवन राज मंदिर से बांके बिहारी मंदिर तक के लिए निकाली गई बधाई शोभायात्रा में सेवायत और गोस्वामी एवं भक्त स्वामी हरिदास महाराज द्वारा रचित पदों का गायन हो रहा था. महिलाएं शोभायात्रा में डांडिया नृत्य करते हुए चल रही थीं. इस शोभायात्रा का भक्तजनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में लग रहा था मानो आज स्वयं ठाकुर बांके बिहारी इस भूलोक पर उतर आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें