16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर हरियाणा में जीत गया चुनाव, लाला भांड ने जिला पार्षद बनकर चौंकाया

Haryana Zila Parishad Result 2022: हरियाणा जिला परिषद चुनाव परिणाम ने सबको तब चौंका दिया जब बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार एक शराब तस्कर आरोपित ने चुनाव जीत लिया. उसने रेवाडी में बंपर जीत दर्ज की है. जानिये लाला भांड के बारे में...

Haryana Zila Parishad Result 2022: हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव परिणाम रविवार को आया है. इस परिणाम में एक सीट के रिजल्ट ने बिहार को भी चौंका दिया है. बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ एक शराब तस्कर आरोपित भी हरियाणा में जिला परिषद का चुनाव जीत गया है. इसे पकड़ने के लिए बिहार पुलिस हरियाणा गयी थी. वहां इसे गिरफ्तार भी किया था लेकिन हरियाणा में ही ये थाने से फरार हो गया था. अब यह जनप्रतिनिधि बन चुका है.

हरियाणा जाकर बिहार पुलिस ने पकड़ा

शराब तस्करी का आरोपित रहा जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड रेवाड़ी में चुनाव जीत चुका है. वार्ड नंबर 3 से नामांकन करके वह चर्चे में आया था. लाला भांड पर बिहार में शराब तस्करी का आरोप रहा है. उसे पकड़ने के लिए इस साल ही 15 अक्टूबर में बिहार पुलिस हरियाणा गयी थी और उसे गिरफ्तार किया था. वर्ष 2017 में ही उसके ऊपर मामले दर्ज किये गये थे. लेकिन पुलिस कस्टडी से ही लाला भांड फरार हो चुका था.

कसोली थाने से फरार

कसोली के रहने वाले लाला भांड को पुलिस पकड़कर कसोली थाने ले गयी थी जहां से वो आसानी से फरार हो गया था. उसके बाद वह अचानक चुनाव में नामांकन करके चर्चे में आया था. दरअसल, लाला भांड ने नामांकन के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. लेकिन उसे सशर्त अनुमति तब मिली जब उसने कोर्ट में सरेंडर किया. उसके बाद उसे कोर्ट ने जमानत भी दी.

Also Read: Bihar: किशनगंज में धनुष-बाण लेकर सड़क पर उतरे उग्र आदिवासी, रोलर से कुचलकर मजदूर की मौत के बाद काटा बवाल
जिला परिषद चुनाव में बंपर जीत

लाला भांड को बिहार पुलिस ने बिहार में शराब भेजने वाले कुछ बड़े शराब तस्करों में एक बताया था. बता दें कि हरियाणा में जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड ने जिला परिषद का चुनाव (district council election in rewari) लड़ा और उसमें बंपर जीत हासिल करके सबको चौकाया है. जीवन हितैषी को रेवाड़ी जिला परिषद चुनाव में 10760 वोट मिली हैं. जिसके बाद अब फिर से लाला भांड चर्चे में है. प्रभात खबर ने जीवन हितैषी से संपर्क किया और आरोपों के से जुड़े सवाल किये. लेकिन उनकी ओर से इसपर कोई जवाब नहीं दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें