22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में BJP नेत्री के घर से 10 मीटर दूर खड़ी थी पुलिस, चोरों ने उड़ा दी तीन लाख की संपत्ति

धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा पांच नंबर निवासी भाजपा नेत्री गुड़िया देवी के आवास का चोरों ने ताला तोड़ कर जेवरात, 40 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. जबकि घर से 10 मीटर की दूरी पर पुलिस पेट्रोलिंग की टीम खड़ी थी.

Dhanbad Crime News: धनबाद जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंद्रा पांच नंबर निवासी भाजपा नेत्री गुड़िया देवी के आवास का चोरों ने ताला तोड़ कर जेवरात, 40 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गुड़िया देवी ने लोयाबाद थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में गुड़िया देवी ने बताया कि रिश्तेदार के निधन होने पर आवास में ताला बंद कर परिवार के सदस्यों के साथ दुगदा गयी थी. रविवार की सुबह पड़ोस की मामी सास सरिता देवी ने फोन कर आवास में चोरी होने की जानकारी दी. दुगदा से आवास पहुंचने पर दरवाजा का ताला टूटा था.

गहने ले गए चोर

उन्होंने बताया कि कमरे में अलमारी का ताला तोड़ कर चोरों ने एक सेट सोने का झुमका, सोने की कानबाली, एक पीस नथिया, मांग टीका एक पीस, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी सोने की कंगन, चांदी की पायल तीन जोड़ी, तीन चांदी का सिक्का के अलावा नकदी 40 चोरी कर ली. कमरे में सामान बिखरे थे. चोरों ने तीन ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. गुड़िया का आरोप है कि घटना की रात घर से 10 मीटर की दूरी पर पुलिस गश्ती टीम खड़ी थी, लेकिन घटना की भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलने पर विधयाक ढुलू महतो ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने लोयाबाद पुलिस से कार्रवाई को लेकर बात की. इस संबंध में लोयाबाद थानेदार विकास कुमार यादव ने बताया कि गुडिया देवी की शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. रात में करीब तीन बजे तक गश्ती टीम वहां थी.

मुराइडीह कॉलोनी में भी हुई चोरी, मामला दर्ज

मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी में शनिवार की रात कोलकर्मी यमुना महतो के बंद आवास (185) का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने बरोरा थाना के पूर्व थानेदार एसएन कामत व बाघमारा कॉलेज के लाइब्रेरियन मदन सिंह के बंद आवास का तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. इस संबंध में भुक्तभोगी यमुना महतो ने रविवार को बरोरा थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में 20 हजार रुपया नकद, तीन लाख का आभूषण चोरी होने की बात कही है. इसमें सोने का झुमका दो जोडा, कानबाली दो जोड़ी, दो पीस मांगटीका, मंगलसूत्र , एक जोड़ी कंगन, चांदी की पायल दो जोड़ी, बिछिया 10, घड़ी दो पीस शामिल है. भुक्तभोगी यमुना महतो ने बताया कि वह रात में शादी समारोह में गया था. रात 10 बजे लौटने पर घटना की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि पड़ोस के आवास संख्या 183 में रात आठ बजे सोने आ रहे शिक्षक एके सिंह को देख घर के बाहर वाच कर रहे एक व्यक्ति ने किया तो बाइक से तीन लोग फरार हो गये. इस संबंध में बरोरा थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. जल्द मामले का उद्भेदन होगा.

स्टाफ ने ही हार्डवेयर दुकान में की थी चोरी

कतरास थाना क्षेत्र के राहुल चौक स्थित तिरुपति आयरन स्टोर (हार्डवेयर दुकान) की एसबेस्ट्स शीट तोड़ कर चुराये गये लाखों के सामान पुलिस ने दुकान स्टॉफ संजय दास के घर से बरामद कर लिया है. दुकान मालिक विकास केदिया ने कतरास थाना में शिकायत देकर अपने स्टाफ पर आशंका जतायी थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर दुकान के स्टाफ फुलवार निवासी संजय दास के घर में छापेमारी कर तीन लाख का सामान बरामद कर लिया है. घर में छापेमारी से पहले आरोपी संजय फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गयी थी. दुकान मालिक ने कहा है कि संजय उसकी दुकान से लगातार चोरी कर रहा था. कतरास पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें