धनबाद सदर अस्पताल (Dhanbad Sadar Hospital) में नए साल से मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन तैयारी कर रहा है. खासकर गायनी विभाग को विकसित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. यहां प्रसूताओं को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी. निजी नर्सिंग होम की तर्ज पर यहां लेटेस्ट मशीनें लगाई जायेंगी. मरीजों के बेड तक सेंट्रलाइज्ड पाइपलाइन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जायेगा. गायनी विभाग में बेड की संख्या बढ़ाकर 50 करने पर विचार चल रहा है. अभी यहां कुल 30 बेड हैं.
गंभीर नवजात का हो सकेगा इलाज
वर्तमान में सदर अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की स्थिति खराब होने पर कोई चिकित्सा व्यवस्था मौजूद नहीं है. इसे देखते हुए यहां एनआइसीयू का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए वार्मर सहित अन्य मशीनें मंगाई जा चुकी हैं. नए साल से सदर अस्पताल के एनआइसीयू में गंभीर रूप से बीमार नवजात का इलाज शुरू हो जायेगा.
Also Read: ‘भ्रष्टाचारी हो गये हैं माओवादी’, प्रभात खबर से खास बातचीत में बोले मार्क्सवादी विचारक कोबाड घांदी
परिसर में ही मिल जायेगा रक्त
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को आसानी से रक्त मुहैया हो सके, इसके लिए सदर अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खाेलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. नए साल में ब्लड स्टोरेज सेंटर चालू हो जायेगा. एसएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक से रक्त मंगाकर यहां रखा जाएगा. सेंटर के संचालन को लेकर कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. सेंटर में मशीन लगाने का काम चल रहा है.
खुलेगी कैंटीन
सदर परिसर अस्पताल में कैंटीन खोलने की योजना को स्वास्थ्य विभाग ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. इसके लिए स्थल का चयन भी कर लिया गया है. जल्द ही टेंडर के जरिए कैंटिन खोलने का दावा अस्पताल प्रबंधन ने किया है. नए साल में यहां कैंटिन शुरू करने की तैयारी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. गायनी विभाग में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के साथ बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं अस्पताल के ब्लड स्टोरेज सेंटर में जरूरतमंदों को रक्त मिलेगा. एनआइसीयू की सुविधा के साथ कैंटिन की सुविधा भी मिलेगी.
डॉ राजकुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल
एक्स-रे मशीन की नहीं हो सकी मरम्मत
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज भी एक्स-रे सेवा प्रभावित रहेगी. अस्पताल के इंडोर में लगी एक्स-रे मशीन को रविवार को दूसरे दिन भी दुरुस्त नहीं किया जा सका. ऐसे में सोमवार को भी अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ओपीडी के मरीज एक्स-रे नहीं करा पायेंगे.