Dhanbad IIT-ISM News: आईआईटी-आईएसएम धनबाद का 42वां दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को होगा. संस्थान ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी होंगे. इसमें 1832 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में 2022 में पास आउट छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसका प्रोग्राम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा. बीटेक, एमटेक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डुएल डिग्री प्रोग्रेम, इंट्रीग्रेटेड एमटेक, एमएससी टेक, एमएससी, एमटेक टू इयर, एमटेक थ्री इयर, एमबीए, एमबीए थ्री इयर के विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, स्पांसर मेडल, इस्मा अवार्ड आदि दिया जाएगा.
कौन है डॉ जी सतीश रेड्डी
डॉ जी सतीश रेड्डी भारत के प्रतिष्ठित एयरोस्पेस वैज्ञानिक हैं. उनका पूरा नाम गुंद्रा सतीश रेड्डी है. सन 2018 में उन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का चेयरमैन बनाया गया. डॉ. जी सतीश रेड्डी ने हमेशा रक्षा प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में स्वदेशी विकास पर बल दिया. उनको भारत में नेविगेशन, उन्नत एवियोनिक्स और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए जाना जाता है. उन्हें अंतरिक्ष में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2021 में ””आर्यभट्ट पुरस्कार”” प्रदान किया गया.
Also Read: Jharkhand News: रांची मेन रोड हिंसा मामले की जांच बंद, जानें क्या है वजह
नौ को मनेगा स्थापना दिवस
आइआइटी आइएसएम का 97वां स्थापना दिवस नौ दिसंबर को मनाया जाएगा. प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. मुख्य अतिथि नरेश वशिष्ठ होंगे. नरेश वशिष्ठ 1967 के पासआउट छात्र हैं. वह अमेरिका में कई कंपनियों का संचालन कर रहे हैं. वह आइआइटी आइएसएम के डोनर भी है. उन्होंने करोड़ों रुपये डोनेट किये हैं.
पीएचडी जूलॉजी व कॉमर्स का इंडक्शन प्रोग्राम 30 को
बिनोद बिहारी महतो कायेलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) जूलाजी विभाग की ओर से पीएचडी छात्रों का परिचय सत्र 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. पीके राय कालेज में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू डाॅ एसके सिन्हा, जूलाजी विभागाध्यक्ष डाॅ नविता गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एलबी सिंह, पीके राय कालेज प्राचार्य डाॅ बीके सिन्हा समेत अन्य उपस्थित रहेंगे. वहीं पीजी कॉमर्स सत्र 2022-24 का इंडक्शन प्रोग्राम भी 30 नवंबर को होगा. सोमवार से कुछ विषय की कक्षा शुरू हो जाएगी. पहले इंडक्शन क्लास 28 को होनी थी, लेकिन 28 व 29 को होने वाले समेस्टर फॉर के इंटरनल परीक्षा को देखते हुए तिथि को बढ़ा दी गयी है.
Also Read: छोटी-छोटी बात पर बच्चे क्यों कर रहे हैं आत्महत्या? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
प्रमाणपत्रों के सत्यापन की तिथि बढ़ी
बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन के सेकेंड मेरिट में चयनित छात्रों के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की तिथि बढ़ा दी है. 30 नवंबर तक प्रमाणपत्रों को संबंधित विभागों में सत्यापन होगा. वहीं पीजी के वैसे छात्र जिनके आवेदन में त्रुटियां हैं. उन्हें त्रुटि सुधार की 29 नवंबर तक अनुमति मिलेगी. इन छात्रों को चार दिसंबर को जारी होनेवाली तीसरी मेरिट में शामिल करने की तैयारी है.