21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Diet Exercise: कैसा हो आपका विंटर डाइट और एक्सरसाइज रूटीन? वेलनेस एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के टिप्स

Winter Diet Exercise Routine: वेलनेस एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए कुछ आसान विंटर डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करें. इससे आपको विंटर सीजन में अपने अंदर की खूबसूरती के साथ बहारी खूबसूरती को मेंटन रखने में भी मदद मिलेगी.

Winter Diet Exercise Routine: हमारी बॉडी और स्कीन हेल्दी होते हैं तो यह सबकुछ हमारे स्कीन, हेयर और बॉडी पर साफ रिफलेक्ट करता है. क्लीयर गलोइंग स्कीन, थीक और साइनी हेयर यह एक हेल्दी बॉडी की ओर ईशारा करते हैं. दूसरी ओर, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, आहार की कमी और मानसिक तनाव से डार्क सर्कल, मुंहासे, रूसी, बालों का झड़ना, सेल्युलाईट जैसी समस्याएं होती हैं. ब्यूटी एंड वेलनेस एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताया कि स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए प्रकृति के पास बेहतरीन उपाय हैं. बस जरूरत है इसके इस्तेमाल की. जानें एक्सपर्ट के अनुसार विंटर डेली रूटीन, डाइट और एक्सरसाइज प्लान कैसा हो?

Healthy Winter Tips: सर्दियों के मौसम के लिए डाइट प्लान

विशेषज्ञ ने शेयर किया कि प्रकृति मां हर मौसम में अलग-अलग फल और सब्जियां देती है और स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए इनका सेवन करना चाहिए.

Healthy Winter Tips: विटामिन सी

पूरे सर्दियों के मौसम में विटामिन सी का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है और शरीर को सर्दी और खांसी से बचाता है. सर्दियों के मौसम में संतरा और मीठा मौसंबी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है और ये विटामिन सी से भरपूर होते हैं.

Healthy Winter Tips: साग

पालक, मेथी, सरसों का साग जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां न केवल विटामिन सी से भरपूर होती हैं बल्कि अन्य मिनरल्स भी होते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इनका सेवन प्रतिदिन करना चाहिए.

Healthy Winter Tips: आंवला

आंवला सर्दी के मौसम में आसानी से मिल जाता है. यह विटामिन सी के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक है. रोजाना आंवले का रस, पानी में मिलाकर पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है.

Healthy Winter Tips: विटामिन ए

सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर को भी विटामिन ए की जरूरत होती है. विटामिन ए से भरपूर सब्जियां और फल भरपूर मात्रा में होते हैं जैसे पपीता, गाजर और कद्दू.

Healthy Winter Tips: च्यवनप्राश

इस आयुर्वेदिक मिश्रण में लगभग 45 हर्बल अर्क हैं जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे हैं. सर्दी के मौसम में इसका सेवन करना चाहिए.

Winter Diet: फल, सब्जियों के रस और सूप

मौसमी फलों और सब्जियों जैसे गाजर, संतरा, मौसमी, पालक का उपयोग करके तैयार किए गए ताजे रस का सेवन जरूर करना चाहिए. इससे एक साथ शरीर को अनेकों पोषक तत्व मिल जाते हैं. मौसमी फलों और सब्जियों जैसे गाजर, संतरा, मौसमी, पालक का उपयोग करके तैयार किए गए ताजे रस का सेवन जरूर करना चाहिए. इससे एक साथ शरीर को अनेकों पोषक तत्व मिल जाते हैं.

Winter Tips: हर्बल चाय, सूप

इसके अलावा, चाय या कॉफी जैसे कैफीन युक्त पेय पीने के बजाय, हर्बल चाय और सूप का प्रयास करना चाहिए. आलू, गाजर, शलजम, मटर जैसी स्वस्थ सब्जियों का उपयोग करके तैयार सूप आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकते हैं. पालक या पालक का सूप भी सर्दियों में सेवन करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सर्दियों के मौसम में ताजे मशरूम भी मिलते हैं और वे भी अच्छे सूप बनाते हैं. मशरूम का सूप बनाते समय, आप उसमें मलाईदार स्वाद के लिए थोड़ा दूध मिला सकते हैं.

Winter Exercise Routine: मेंटल हेल्थ के लिए योग

एक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए, विशेषज्ञ ने योग जैसे प्राचीन रूटीन को अपनाने का सुझाव दिया है. यह शरीर और मन में सामंजस्य लाने में मदद करता है. योग न केवल आपके शरीर को तनाव मुक्त रखता है बल्कि सर्दी के मौसम में कुछ विशेष आसन करने से आपको गर्म रखने में भी मदद मिल सकती है. हालांकि योग हमेशा किसी योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए.

Winter Exercise Routine: एरोबिक एक्सरसाइज

सर्दियों के मौसम में शायद ही किसी को पसीना आता हो. सर्दियों का मौसम व्यायाम करने का एक अच्छा समय है क्योंकि यह शरीर को बहुत अधिक ऊर्जा देता है. जॉगिंग, स्किपिंग, साइकिलिंग जैसे एरोबिक व्यायाम करने से शरीर के वजन पर नियंत्रण रखने में मदद मिल सकती है. हालांकि, अगर आपको उम्र से संबंधित समस्याएं या कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है, तो किसी भी एरोबिक व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें