15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इन जगहों पर लगेंगे वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, ट्रैफिक नियमों से लेकर जागरुकता तक के मिलेंगे संदेश

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से अभी जेपी गोलंबर, दीघा गोलंबर, आयकर गोलंबर, एम्स गोलंबर व डीसी ऑफिस एंट्री गंगापथ पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाये गये हैं.

पटना. शहर के लोगों को अब स्वच्छता, ट्रैफिक नियमों का पालन करने सहित अन्य जागरूकता संदेश दिखेगा. इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 15 जगहों पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाये जा रहे हैं. इसमें एक साथ विभिन्न इलाकाें में लोग विभिन्न प्रकार के जागरुकता संदेश, ट्रैफिक नियमों के विज्ञापन, नगर निगम और अन्य सरकारी विभाग के कार्यक्रमों की विवरणी भी लोग देखेंगे. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पांच जगहों पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगा दिये हैं. इन साइन बोर्ड पर जागरूकता संदेश दिखने लगे हैं. इसके अलावा 10 अन्य जगहों स्थलों का चयन कर लिया गया है.

अभी इन पांच जगहों पर लगायी गयी हैं स्क्रीन

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से अभी जेपी गोलंबर, दीघा गोलंबर, आयकर गोलंबर, एम्स गोलंबर व डीसी ऑफिस एंट्री गंगापथ पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाये गये हैं, जिन पर जागरूकता संदेश भी प्रसारित होने लगे हैं. स्क्रीन का आकार 2.88×1.92m है. ये छह मीटर ऊंचे पोल पर लगाये गये हैं.

आइसीसीसी बिल्डिंग से मैसेज होगा संचाल

वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड पर पटना स्मार्ट सिटी परिसर स्थित आइसीसीसी (इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) से एक साथ सभी जगहों पर मैसेज जायेगा. यह संदेश स्क्रीन पर दिखेगा. स्लॉट बनाकर सरकारी स्कीम, विज्ञापन और जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शित किये जायेंगे.

Also Read: बिहार के इन 68 थानों में चरित्र प्रमाणपत्र के 2427 आवेदन पेंडिंग, थाने के चक्कर काट रहे युवा
10 और जगहों पर लगेंगे बोर्ड

पटेल चौक, सचिवालय, पटना जू रूपसपुर, कारगिल चौक, गुरु गोविंद सिंह पथ, एनएच- 31 पर छोटी पहाड़ी, दानापुर जंक्शन, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा पर लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि शहर में अन्य 10 जगहों पर वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगाये जायेंगे. जगहों का चयन कर लिया गया है. 15 दिसंबर तक बोर्ड लगाने का काम पूरा करने हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें