21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, सांस लेना मुश्किल, AQI 315 के पार

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 331 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 92 फीसदी दर्ज की गयी.

दिल्ली में सर्दी की शुरुआत के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. जिससे एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.

दिल्ली में AQI 331 दर्ज की गयी

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 331 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 92 फीसदी दर्ज की गयी. इसने दिन में आसमान मुख्यत: साफ रहने तथा अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 3-4 डिग्री तक गिरेगा तापमान, जानें रांची का कैसा रहेगा मौसम

किन श्रेत्रों में कितनी दर्ज की गयी एक्यूआई

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली विश्विविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 309 दर्ज की गयी. जबकि आईआईटी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी 309 रही. लोधी में एक्यूआई 301, मथुरा रोड पर एक्यूआई 331 रहा. दिल्ली एयरपोर्ट पर हवा की गुणवत्ता 332 दर्ज की गयी. जबकि नोएडा में सबसे अधिक 345 एक्यूआई दर्ज की गयी.

Also Read: Weather Forecast Update: पंजाब में पराली जलाना जारी, प्रदूषण की मार से दिल्ली बेहाल

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई सबसे बेहतर

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें