11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया के दुर्गाबाग में बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घटनास्थल के पास से पिस्तौल बरामद

Bihar Crime News: बेतिया के दुर्गाबाग में बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इधर, जख्मी युवक के कमर के नीचे दोहिने जांघ के उपर गोली फंसा होना बताया गया है. जिससे उसे रेफर कर दिया गया है.

बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. नगर के दुर्गाबाग पोखरा के समीप गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. युवक का आरोप है कि वह रविवार को जब रोड पर टहल रहा था, उसी दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इधर, जख्मी युवक के कमर के नीचे दोहिने जांघ के उपर गोली फंसा होना बताया गया है. जिससे उसे रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक पिउनीबाग में रहनेवाले भरत पटेल का पुत्र कबीर पटेल उर्फ राजा बताया गया है.

बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली

जख्मी कबीर ने बताया कि वह दुर्गाबाग इलाके में वन विभाग से इमली चैक जाने वाले सड़क पर टहल रहा था. इसी दौरान वन विभाग की ओर से बाइक सवार दो अपराधी आए और पीछे से गोली मार कर फरार हो गए. गोली लगने से घायल कबीर वहीं गिर गया. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे जीएमसीएच पहुंचाया गया. जीएमसीएच के कर्मियों ने बताया कि रात करीब पौने नौ बजे कबीर को अस्पताल लाया गया था. गोली कमर छेदकर उसके बाएं टांग में फंसी है.

Also Read: बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर हुआ विवाद, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
जांच में जुटी पुलिस

बेहतर इलाज के लिए 12.30 बजे रात को उसे रेफर कर दिया गया. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से अदावत नहीं है. गोली किसने और क्यों मारी है, कुछ कहा नहीं जा सकता. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर सड़क पर गिरे एक देसी पिस्टल को बरामद किया गया है. मामले की अतिसूक्ष्मता से जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें