Agniveer Bharti Rally 2022: भारतीय सेना ने पुरुष के बाद अब महिला अग्निवीर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली 30 नवंबर 2022 से आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज में शुरू हो रही है. रैली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिलाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर देगी.
अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद सेना भर्ती मुख्यालय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित की जा रही यह पहली महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली है. इस योजना के लिए रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण हुए हैं. चयन के बाद, चयनित उम्मीदवारों को देश भर में सक्रिय ड्यूटी पर तैनात किए जाने से पहले कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस सेंटर, बेंगलुरु में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सेना के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को बधाई दी है और उन्हें सलाह दी है कि वे दलालों और एजेंटों से दूर रहें. सेना के अधिकारियों ने रैली की व्यवस्था के लिए निरंतर समर्थन देने के लिए नागरिक प्रशासन की सराहना की है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं. साथ ही रैली शेड्यूल को भी चेक कर सकते हैं.
महिला अग्निवीर पदों पर भर्तियां के लिए योग्यता की बात करें तो, आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्र सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.