E-Shram Card Yojana Updates : देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके तरह ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की शुरुआत की गयी है जो इन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में कारगर साबित हो रही है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से ई-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) विकसित किया गया है जिसपर अबतक 28.42 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जो एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है. सबसे ज्यादा रिजस्ट्रेशन 8.2 करोड़ उत्तर प्रदेश में हुए हैं. इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, एमपी और ओडिशा का नाम आता है.
इस योजना की बात करें तो केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ लाभुक को दिया जाता है. ई- श्रम कार्ड योजना के बारे में खास बात ये है कि सभी मजदूर जैसे- फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा भी इसका लाभ उठाने में सक्षम है.
ई-श्रम पोर्टल के तहत यदि आप रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो कुछ दिनों बाद आपका श्रमिकों का कार्ड बन जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से देश के सभी मजदूरों को एक प्लेटफार्म में जोड़ने का काम किया जाता है. यदि भविष्य में केंद्र सरकार कोई योजना शुरू करती है, तो इस पोर्टल की मदद से रजिस्टर्ड श्रमिकों और मजदूरों को लाभ मिलेगा.
Also Read: बिहार में E-Shram पोर्टल से जुड़ेंगी सेविका, सहायिका, आशा व किसान, जानिए क्या होगा लाभ
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जैसे
-आधार कार्ड
-पासपोर्ट साइज फोटो
-आय प्रमाण पत्र
-बैंक पासबुक
-ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है.
-आप सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-इसके बाद रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
-इसके बाद अब अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने का काम करें.
-इतना करने के बाद ई-श्रम कार्ड फार्म को भरकर सबमिट कर दें.
-इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.
-इसके बाद आप अपने ई-श्रम को ऑनलाइन डाउनलोड करके सुरक्षित रखने में सक्षम हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.