13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIT पटना में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट,70 से अधिक कंपनियां कर चुकी है संस्थान का विजिट,ऑफर देख चहक रहे छात्र

NIT Patna: पटना एनआईटी में चार माह पहले प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत हुई थी. अब तक 70 से अधिक कंपनियां संस्थान का विजिट कर छात्रों को लाखों रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. कई नामी कंपनियों ने पटना एनआईटी के छात्रों पर भरोसा जताया है.

Patna NIT: बिहार की राजधानी पटना में स्थित NIT का देश में अलग स्थान है. इस बार सत्र 2023 में पास आउट होने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इस बार प्लेसमेंट को लेकर संस्थान में गजब का बदलाव देखने को मिल रहा है. प्लेसमेंट सेशन के शुरुआत के बाद से अब तक संस्थान में 70 से अधिक कंपनियां विजिट कर चुकी है. कई कंपनियों ने छात्रों को लाखों रुपये के पैकेज का ऑफर किया है. संस्थान में प्लेसमेंट को लेकर दिख रहे बदलाव की बयार को देखकर छात्र काफी उत्साहित है.

4 माह पहले शुरु हुआ था प्लेसमेंट सेशन

जानकारी के मुताबिक पटना एनआईटी में चार माह पहले प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत हुई थी. अब तक 70 से अधिक कंपनियां संस्थान का विजिट कर छात्रों को लाखों रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. कई नामी कंपनियों ने पटना एनआईटी के छात्रों पर भरोसा जताया है. कई छात्रों को एक से अधिक कंपनियों से ऑफर मिला है. छात्र पैकेज को लेकर सावधानी पूर्वक कदम उठा रहे हैं. कई कंपनियों को छात्र मना भी कर चुके हैं. ऐसे में दर्जनों कंपनियां दोबारा संस्थान का दौरा कर रही है.

Also Read: पटना में देर रात सड़क पर निकले तेज प्रताप यादव, गरीब बुजुर्ग की व्यथा सुनकर इतने रुपये की मदद की
बीते सत्र में महज 30-35 कंपनियों ने किया था विजीट

बता दें कि किसी भी संस्थान के लिए प्लेसमेंट और अन्य व्यवस्था बेहतर मानक के लिए जाना जाता है. बीते दो-तीन सत्रों की बात करें तो पहले संस्थान में 30 से 35 कंपनियां विजिट करती थी. इस बार सत्र 2023 के लिए यह रिकॉर्ड टूट चुका है. अब तक 70 से अधिक बड़ी-बड़ी नामी कंपनियां संस्थान का दौरा कर चुकी है. ऐसे में छात्रों को भी एक से अधिक विकल्प मिल रहे हैं. इस बदलाव से छात्रों की आंखों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

Also Read: Bihar News: ‘मान लीजिए मेरी बात…खुद आपका चरण स्पर्श करूंगा’, जानें CM नीतीश कुमार ने क्यों कही यह बात
प्लेसमेंट सेशन में दो से तीन माह और समय बाकी

इसको लेकर पटना NIT के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शुरू होने के बाद नवंबर तक अमूमन 30 से 35 कंपनियां ही विजिट कर पाती थीं. इस बार सारे रिकॉर्ड टूटे गये है. प्लेसमेंट सेशन जारी है और खत्म होने में अभी दो से तीन महीने का समय है. अब तक 70 से अधिक कंपनियां संस्थान में विजिट कर चुकी है. माना जा रहा है कि प्लेसमेंट सेशन समाप्त होते-होते संस्थान में कंपनियों के विजिट करने की संख्या 150 से अधिक हो जाएगा.

सत्र 2023 के लिए 52 लाख का Highest पैकेज

संस्थान के प्लेसमेंट सेल के अधिकारी के मुताबिक सत्र 2023 के लिए अब तक छात्र को 52 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर मिल चुका है. जबकि मिनिमम पैकेज 5.2 लाख रुपये हैं. इस सत्र में एवरेज पैकेज 16.51 लाख रुपये सालना है. इसमें और बढ़ोतरी की संभवना जतायी जा रही है. बता दें कि साल 2020-21 के सेशन में सबसे अधिक पैकेज 44 लाख रुपये का था. जबकि मिनिमम 3.6 लाख रुपये था. वहीं, 2021-22 सत्र में 1.6 करोड़ रुपये का Highest पैकेज ऑफर किया गया था.

गूगल ने एक छात्र को 48 लाख रुपये का ऑफर किया

एनआईटी पटना के फैकेल्टी और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी के मुताबिक इस सत्र में अभी तक कई बड़ी नामी कंपनियां आ चुकी हैं. पहली बार विजिट के लिए आई कंपनियों में CRED और गूगल जैसी कंपनियां शामिल है. इस साल का जो सबसे ज्यादा 52 लाख रुपए सालाना का पैकेज कंप्यूटर साइंस के छात्र को ऑफर किया गया है वह CRED ने ही ऑफर किया है. जबकि गूगल ने कंप्यूटर साइंस के ही छात्र को 48 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है.

अब तक ये कंपनी कर चुकी है विजिट

  • एटलेशन

  • वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन

  • एडोबी

  • अशोक लीलैंड

  • ओएलएक्स

  • रिलायंस

  • वीजा

  • जिंदल स्टील

  • टाटा प्रोजेक्ट

  • ओरेकल

  • आईसीआईसीआई बैंक

  • मोर्गन स्टैनली

  • बीपीसीएल

  • डिलाइट

  • सैमसंग

  • आदित्य बिरला कैपिटल

  • नेट मेड्स

  • पिरामल इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियां अब तक प्लेसमेंट सेशन में विजिट कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें