25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने 07 जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के कुल 3871 लाभार्थियों को चाबी सौंपी. इसमें बलरामपुर में 115, लखनऊ में 35, मिर्जापुर में 2019, संभल में 400, बदायूं में 547, जौनपुर में 115 और महाराजगंज में 640 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गयी.

Lucknow: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एकेक शर्मा ने 10 जिलों के अंतर्गत आने वाले 10 निकायों के 24.53 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही 07 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 3871 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रतीक स्वरूप सौंपी. नगर विकास मंत्री जल निगम के फील्ड हास्टल से वर्चुअल कार्यक्रमों का लोकार्पण कर रहे थे.

सोनभद्र की पिपरी नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल सहित 53 कार्यों को 476.87 लाख रुपये की लागत से किया गया. नगर पालिका परिषद बलरामपुर में कान्हा गौशाला सहित 12 कार्यों को 377.56 लाख, कौशांबी की नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम का कार्यालय सहित 10 कार्यों को 353.96 लाख रुपये की लागत से, महाराजगंज की नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में मीटिंग हाल सहित 09 कार्यों में 237.05 लाख रुपये की लागत से, जौनपुर की नगर पंचायत रामपुर में कार्यालय सहित 09 कार्यों को 236.59 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया.

संभल की नगर पंचायत सिरसी में सामुदायिक केंद्र सहित 06 कार्यों को 188.36 लाख रुपये, मिर्जापुर की नगर पालिका परिषद अहरौरा में सामुदायिक केंद्र सहित 06 कार्यों को 89.71 लाख रुपये, बदायूं की नगर पालिका परिषद उझानी में एरोबिक ड्रम कम्पोस्ट प्लांट सहित 04 कार्यों को 165.36 लाख रुपये की लागत से, लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में कार्यालय सहित 04 कार्यों को 180.37 लाख रुपये की लागत से और पीलीभीत जनपद की नगर पंचायत पकरिया में 147.86 लाख रुपये की लागत से कार्यालय का निर्माण कार्य कराया गया. इस तरह कुल 2453.69 लाख रुपये की लागत से कुल 114 कार्यों को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया गया.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने 07 जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के कुल 3871 लाभार्थियों को चाबी सौंपी. इसमें बलरामपुर में 115, लखनऊ में 35, मिर्जापुर में 2019, संभल में 400, बदायूं में 547, जौनपुर में 115 और महाराजगंज में 640 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गयी. नगर विकास मंत्री ने इस अवसर पर सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नगरीय जीवन को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में तत्परता से कार्य करें और लोगों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें.

उन्होंने कहा कि लोगों को संचारी रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाने के लिए फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव एवं जलभराव वाले स्थानों पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से जारी रखें. उन्होंने शहरों की सड़कों को साफ सुथरी रखने तथा गड्डा भरने एवं पैचिंग के कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से शीघ्र पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूरा करने के लिए अधिक से अधिक मशीनों एवं नई तकनीकों का प्रयोग करने को कहा.

जल निगम के अधिकारियों को पानी की पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने के लिए भी कहा गया, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न है. साथ ही पेयजल आपूर्ति की नियमित रूप से जांच करने के भी निर्देश दिये. जिससे कि लोगों को पेट संबंधी बीमारियों से राहत मिले और गंदे पानी के मिलने पर तत्काल इसे रोका भी जा सके. बैठक में सचिव नगर विकास रंजन कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा, निदेशक सूडा यशु रूस्तगी, उपनिदेशक डॉ. सुनील कुमार यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें