Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों को एमडीएम (मिड डे मील) में घटिया भोजन एवं सड़ा अंडा देने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) संतोष कुमार गुप्ता शनिवार को जांच करने विद्यालय पहुंचे. इस क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक ने एमडीएम का मुआयना किया. इसके साथ ही शुक्रवार को बच्चों को घटिया भोजन एवं सड़ा अंडा देने को लेकर बच्चों से पूछताछ की. बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा एमडीएम में घटिया भोजन एवं सड़ा अंडा देने की बात कही. इन्होंने शिकायत की कि मेन्यू के अनुसार उन्हें मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जाता. इस मामले में डीएसई ने बीईईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष को लगायी कड़ी फटकार
हजारीबाग जिले के केरेडारी कन्या मध्य विद्यालय के सचिव, अध्यक्ष एवं संयोजिका ने भी मिड डे मील में बच्चों को सड़ा अंडा देने की बात स्वीकारी. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) संतोष कुमार गुप्ता ने जांच में मामला सही पाए जाने पर विद्यालय के सचिव एवं अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी. इसके साथ ही इन पर कार्रवाई करने का निर्देश केरेडारी बीईइओ चंद्र शेखर भारती को दिया.
बच्चों के स्वास्थ्य से नहीं हो खिलवाड़
जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति पूरी ईमानदारी से एमडीएम एवं शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें. कन्या मध्य विद्यालय में घटिया एमडीएम जांच की सूचना पर विद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त दिखी. बीईईओ चंद्रशेखर भारती ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. जवाब मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: रांची के मेसरा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम
रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग