18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों की भिड़ंत, हंगामे की भेंट चढ़ा खुदीराम बोस चौक का उद्घाटन समारोह

Jharkhand News: भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अगर चौक का अनावरण हो रहा है, तो सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता को ही क्यों बुलाया गया. उनकी मांग थी कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को भी बुलाना चाहिए था. इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Jharkhand News: जमशेदपुर के मानगो में खुदीराम बोस चौक (पुराना मानगो चौक) का उद्घाटन कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आने से पहले ही भाजपा नेता सांसद विद्युत वरण महतो को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने पर विरोध जताना शुरू कर दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. दोनो पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जुस्को का विरोध

दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) का विरोध कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अगर चौक का अनावरण हो रहा है, तो सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता को ही क्यों बुलाया गया. उनकी मांग थी कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो को भी बुलाना चाहिए था. इसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Also Read: झारखंड-बंगाल बॉर्डर में स्कूल बस पलटने से चालक समेत 13 बच्चे घायल, सभी जमशेदपुर के MGM पहुंचे, 5 TMH रेफर
विद्युत वरण महतो ने भी किया विरोध प्रदर्शन

इतने में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं का पीछा करने लगे. धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. शुरुआत में भाजपा के कुछ ही लोग थे. इसलिए उन्हें वहां से लौटना पड़ा. कार्यक्रम की समाप्ति के समय जिला अध्यक्ष गुंजन यादव पहुंचे और कार्यक्रम स्थल की दूसरी तरफ नारेबाजी करने लगे, जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से लौट चुके थे. बाद में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी पहुंचे और कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी जतायी.

जमशेदपुर व सरायकेला को जोड़ने वाला बनेगा रिंग रोड : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां को जोड़कर एक नया रिंग रोड बनाया जायेगा. सरकार रिंग रोड बनाने में 5,000 करोड़ रुपये करेगी. शहरवासी सीधे रिंग रोड से जुड़ पायेंगे. जमशेदपुर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड सरकार बड़ा प्लान कर रही है. सरकार आने वाले समय में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि शहर के अंदर जाम की स्थिति नहीं रहे.

मानगो में बनेगा छोटा जुबिली पार्क

शहर की तरह मानगो में छोटा जुबिली पार्क होगा. मानगो को संवारने के लिए आने वाले समय में काम धरातल पर दिखने लगेगा. हमारा प्रयास शहर को सुंदर सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाना है. स्थानीय निवासियों को मॉर्निंग वॉक के लिए जुबिली पार्क नहीं जाना पड़े, इसके लिए मानगो चौक से डिमना चौक तक की 6 किलोमीटर लंबे सेंट्रल वर्ज के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को शुद्ध हवा भी मिल सके. सेंट्रल वर्ज के अंतिम छोर डिमना चौक पर फव्वारा भी होगा, जो शहर की सुंदरता में चार-चांद लगायेगा.

रिपोर्ट- अशोक झा, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें