Bihar Road Accident News: जमुई में रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियों को लील लिया. तेज रफ्तार से बाइक को हवा में बात कराने के शौक ने दो युवकों की जिंदगी समाप्त कर दी. वहीं इस दुर्घटना में एक युवक अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार देर रात बुलेट और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी और दो युवकों की मौत हो गयी.
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन-चरघरा मोड़ के समीप बुलेट बाइक और एक ऑटो की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृत दोनों युवकों की पहचान जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी नन्दकिशोर शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा तथा सुशील सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि दोनों युवक अपने किसी काम से देवघर गए थे और शुक्रवार देर रात दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान जब वह चरघरा मोड़ के समीप से गुजर रहे थे तभी सामने की तरफ से आ रही एक ऑटो से उनके बाइक की टक्कर हो गई.
Also Read: Bihar: सहरसा में भी बदमाशों ने बेगूसराय की तरह घूम-घूमकर की फायरिंग, SP लिपि सिंह की पुलिस को खुली चुनौती
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जबकि इस घटना में अंशु कुमार नामक एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद देर रात उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं शनिवार सुबह दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों काफी करीबी मित्र थे और अब एक साथ दोनों की अर्थी उठेगी, दोनों की मौत के बाद गिद्धौर में मातम पसर गया है.
(इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप)
Posted By: Thakur Shaktilochan