15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नहीं जाना होगा बाहर, TMH में ही मिलेगी सारी सुविधाएं

टीएमएच की 27वीं वार्षिक जेडीसी अस्पताल परिसर स्थित जहांगीर गांधी मेमोरियल हास्पिटल (जेजेएमएच) में हुई. भविष्य की योजना को लेकर विचार विमर्श हुआ,

टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में अब बोन मेरो और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी. आंख की सभी बीमारी व आंखों के ऑपरेशन की सुविधा समेत कीमोथेरेपी के भी मरीजों को अब टीएमएच में ही इलाज की सुविधा मिलेगी. एक माह में शहरवासियों को सभी सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. इससे टाटा स्टील के कर्मचारियों के अलावा शहरवासियों को किडनी ट्रांसप्लांट के साथ -साथ अन्य बीमारियों के इलाज के लिए नयी दिल्ली, जयपुर, कोलकाता व सीएमसी वेल्लोर की ओर से रूख नहीं करना होगा.

शुक्रवार की शाम टीएमएच की 27वीं वार्षिक जेडीसी अस्पताल परिसर स्थित जहांगीर गांधी मेमोरियल हास्पिटल (जेजेएमएच) में हुई. जेडीसी में टीएमएच के भविष्य की योजना पर भी विचार, प्रश्न- उतर का दौर, ओपन सेशन, अपना घर सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान इंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों व मेधावी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

जेजेएमएच के पास सात तल्ले की बिल्डिंग

जेजेएमएच के पास ही नयी सात तल्ले की बिल्डिंग बनेगी. बिल्डिंग में ओटी सहित सारी सुविधा मरीजों को मिलेगी. उक्त जानकारी डॉ सुधीर राय ने जेडीसी के दौरान दी. उन्होंने बताया कि हालांकि यह सबके लिए कोई समय सीमा तय नहीं हुई है, लेकिन भविष्य की योजनाओं में इसे प्रमुखता से शामिल किया गया है.

ओपीडी के ऊपर खुलेगा मनीपाल का ओपीडी

जेडीसी में बताया गया कि टीएमएच ओपीडी भवन के ऊपरी तल्ले में मरीजों को मनीपाल की ओर से ओपीडी की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा चिल्ड्रेन वार्ड का विस्तारीकरण और जनरल वार्ड को भी छह मंजिला बनाने की योजनाओं पर प्रबंधन आने वाले समय में बनाने की तैयारी में जुट गयी है.

टीएमएच के विकास के लिए प्रबंधन की ओर से बहुत कुछ किया जा रहा है. आगे भी किया जायेगा. टाटा मेन हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सुविधाएं व अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले चिकित्सक हैं. टाटा मेन हास्पिटल में आज भी लगभग सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है. अस्पताल प्रबंधन की कोशिश है कि शहर के लोगाें को जमशेदपुर के बाहर जाकर इलाज कराने की आवश्यकता न पड़े.

जेडीसी में प्रश्नोत्तर के दौरान उठा मारपीट का मामला

जेडीसी में प्रश्नोत्तर के दौरान आये दिन टीएमएच में डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों और अस्पतालकर्मियों के साथ मारपीट की घटना पर सवाल उठाया गया. इस दौरान टीएमएच में सीआइएसएफ की तैनाती का प्रस्ताव दिया गया. इस मामले में प्रबंधन की ओर से विचार करने का आश्वासन दिया गया. टीएमएच में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ होने वाली मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया गया और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी.

इसके अलावा अपना घर का मामला भी उठा. इस पर बताया गया कि इस पर अभी कोई विचार नहीं हो रहा है. ओपन सेशन भी चला. साथ ही हॉस्पिटल की कैंटीन की गुणवत्ता से लेकर सब्सिडी पर भी चर्चा हुई. टीएमएच के भविष्य की योजना पर भी विचार हुआ. ठक में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, चेयरपर्सन निशा निधि, वाइस चेयरमैन टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ सुधीर राय, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय व कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सरोज कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें