Virat Kohli News: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले को याद किया है. कोहली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अंकाउट से इस मैच की एक तस्वीर शेयर की है. किंग कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेल भारत को आखिरी गेंद पर जीत दिलायी थी. उन्होंने उस पल को याद करते मैच की एर्नजी को अपने दिल के करीब बताया है.
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले की एक तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने इस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ’23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा. क्रिकेट के खेल में ऐसी एर्नजी पहले कभी महसूस नहीं हुई. क्या सुहानी शाम थी वो’. बता दें कि भारत को एक समय इस मैच जीत के लिए 8 गेंद पर 28 रनों की दरकार थी, जिसे विराट कोहली ने पूरा किया और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से यादगार जीत दिलायी थी. हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार गई थी.
October 23rd 2022 will always be special in my heart. Never felt energy like that in a cricket game before. What a blessed evening that was 💫🙏 pic.twitter.com/rsil91Af7a
— Virat Kohli (@imVkohli) November 26, 2022
Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन पहुंची टीम इंडिया, भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मैच, जानें कब-कहां देखें लाइव
कोहली का यह पोस्ट उनके फैंस को काफी चौंका दिया है. इस पोस्ट के बाद फैंस के मन में यह सवाल उठने लगे कि क्या कोहली भी भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी के राह पर जा रहे हैं. बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपने संन्यास की घोषणा की थी. कुछ फैंस के कोहली की रिटायरमेंट की घोषणा से डरने के पीछे एक कारण यह भी है कि भारत लगातार टी20 क्रिकेट में असफलताओं के बाद टीम इंडिया में बदलाव करने वाला है और ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप से धीरे-धीरे बाहर हो रहे हैं ताकि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अधिक ध्यान दे सके.