15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर में एक दिसंबर से अग्निवीर के लिए दौड़ेंगे युवा, सात जिले के अभ्यर्थी होंगे रैली में शामिल

Agniveer Bharti: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ एक दिसंबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है. राज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए करीब 82 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.

भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर सैनिकों की बहाली को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ एक दिसंबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है. यह बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में 14 दिसंबर तक चलेगी. राज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए करीब 82 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. गुरुवार को गोपालगंज के अभ्यर्थी सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे. दो दिसंबर को गोपालगंज व वैशाली, तीन दिसंबर को सीवान, चार दिसंबर को सारण, पांच दिसंबर को सारण व पटना, छह दिसंबर को पटना व भोजपुर, सात दिसंबर को भोजपुर, आठ दिसंबर को भोजपुर व बक्सर जिले के सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे.

सात जिलों के अभ्यर्थी रैली में होंगे शामिल

नौ दिसंबर को पटना, सारण व सीवान जिले के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क दौड़ में हिस्सा लेंगे. 10 दिसंबर को वैशाली, गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क में भाग लेंगे. 11 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक तकनीकी पद में दौड में भाग लेंगे. 12 दिसंबर को पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक ट्रेडमैन पद के दौड में शामिल होंगे. 13 दिसंबर को गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी ट्रेडमैन पद के दौड़ में भाग लेंगे. जबकि 14 दिसंबर को बिहार व झारखंड के सभी जिले के युवती के लिए अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे.

तैयारी पूरी, पारदर्शिता के साथ होगी बहाली

बिहार व झारखंड के सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल तेजेंद्रसिंह ने बताया कि बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. महिला अभ्यर्थियों को नवंबर माह के अंत तक एडमिट कार्ड भेजा दिया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि ऑनलाइन निवासी प्रमाण पत्र, एसपी, सरपंच व स्कूल का चरित्र प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र समेत शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ लेकर दौड़ में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि एक बजे रात को आनंद बाजार से अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के लिए अंदर किया जायेगा और सुबह करीब साढे पांच बजे से दौड़ शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

Also Read: पटना से फर्जी दाखिला पत्र लेकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों में पहुंचे 5 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
पहली बार महिला अग्निवीर सैनिक की बहाली

भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की बहाली में पहली बार महिला दौड़ में भाग लेंगी. 14 दिसंबर को होने वाली रैली में बिहार व झारखंड के बेटियों दौड़ में शामिल होंगी. दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में किया जायेगा. अग्निवीर महिला सेना में भर्ती के लिए करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें