12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pravaig DEFY Electric SUV हुई लॉन्च, पावरफुल मोटर और जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Pravaig Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यह कार पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको जबरदस्त रेंज, कमाल के फीचर्स और पावरफुल मोटर का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

Pravaig DEFY Electric SUV Launched: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. बढ़ती हुई इस डिमांड को देखते हुए Pravaig Electric ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक SUV साइज, फीचर्स, मोटर और रेंज के मामले में काफी जबरदस्त है. जानकारी के लिए बता दें यह इलेक्ट्रिक SUV पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो इस इलेक्ट्रिक SUV को चेकआउट कर सकते हैं.

Pravaig DEFY Motor

किसी भी इलेक्ट्रिक कार में उसका मोटर ही सबसे ज्यादा मायने रखता है. DEFY इलेक्ट्रिक SUV के मोटर की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 90.2kWh कैपेसिटी वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर काफी पावरफुल है और 402bhp की पावर और 620nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जानकारी के लिए बता दें यह बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है और इसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 30 मिनट तक का समय लगता है. बता दें यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है. कंपनी की अगर माने तो यह बैटरी 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है.

Also Read: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां पाएं कीमत, फीचर्स और रेंज की डिटेल्स
Pravaig DEFY Features

इस इलेक्ट्रिक SUV में फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है. इन फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद मल्टी कनेक्टिविटी सपोर्ट, ट्विन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरीफायर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कैप्टन सीट, रियर सीट्स में भी टचस्क्रीन सिस्टम, फ्लेयर्ड फ्रंट फेंडर, मल्टी पोक्स अलॉय व्हील, स्टीरियो सिस्टम, टेलगेट पर एक एलीडी स्ट्रिप और ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Pravaig DEFY Price

Pravaig DEFY के कीमत की अगर बात करें तो इसके लिए आपको 39.50 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 11 कलर ऑप्शंस में पेश किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें