23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Constitution Day 2022 Speech In Hindi: यहां से दें संविधान दिवस पर स्पीच, तालियों से गूंज उठेगा माहौल

Constitution Day Of India 2022 Speech In Hindi: देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रमों का आयोजन होता है. आइए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे एक शानदार भाषण तैयार कर सकते हैं...

Constitution Day Of India 2022 Speech In Hindi: भारत में हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है. इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनाया था. यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जहां छात्र संविधान दिवस पर अपना भाषण दे सकते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि आप कैसे एक शानदार भाषण तैयार कर सकते हैं…

संविधान दिवस पर शॉर्ट स्पीच

आप इतिहास के बारे में सोच रहे होंगे कि भारत का संविधान कैसे लागू हुआ? संवैधानिक सभा का गठन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल थे. कुछ महत्वपूर्ण सदस्य डॉ बीआर अम्बेडकर थे क्योंकि वे मसौदा समिति के अध्यक्ष थे, जवाहरलाल नेहरू क्योंकि वे भारत के पहले प्रधान मंत्री थे, बी.एन. राव संवैधानिक सलाहकार के रूप में, और सरदार वल्लभभाई पटेल, भारत के गृह मंत्री थे.संविधान को अपनाने से पहले 166 दिनों के लिए संवैधानिक सभा की बैठक हुई. अनुकूलन के दौरान 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के सदस्यों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में लिखित प्रतियों पर हस्ताक्षर किए गए थे. 26 जनवरी, 1950 तक, भारत का संविधान लागू हुआ और उस दिन से यह देश का कानून बन गया.

संविधान दिवस पर भाषण

भारत में संविधान दिवस 26 नवंबर को हर साल सरकारी तौर पर मनाया जाने वाला कार्यक्रम है जो संविधान के जनक डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर को याद और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है. भारत के लोग अपना संविधान शुरू करने के बाद अपना इतिहास, स्वतंत्रता, स्वतंत्रता और शांति का जश्न मनाते है. संविधान दिवस भारत के संविधान के महत्व को समझाने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर के दिन मनाया जाता है. जिसमें लोगो को यह समझाया जाता है कि आखिर कैसे हमारा संविधान हमारे देश के तरक्की के लिए महत्वपूर्ण है तथा डॉ अंबेडकर को हमारे देश के संविधान निर्माण में किन-किन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा.

आजादी के पहले तक भारत में रियासतों के अपने अलग-अलग नियम कानून थे, जिन्हें देश के राजनितिक नियम, कानून और प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता थी. इसके अलावा हमारे देश को एक ऐसे संविधान की आवश्कता थी. जिसमें देश में रहने वाले लोगों के मूल अधिकार, कर्तव्यों को निर्धारित किया गया हो ताकि हमारा देश तेजी से तरक्की कर सके और नयी उचाइयों को प्राप्त कर सके.

भारत की संविधान सभा ने 26 जनवरी 1949 को भारत के संविधान को अपनाया और इसके प्रभावीकरण की शुरुआत 26 जनवरी 1950 से हुई. संविधान दिवस पर हमें अपने अंदर ज्ञान का दिपक प्रज्जवलित करने की आवश्यकता है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारे देश के संविधान के महत्व को समझ सके, जिससे की वह इसका सम्मान तथा पालन करें.

इसके साथ ही यह हमें वर्तमान से जोड़ने का कार्य करता है, जब लोग जनतंत्र का महत्व दिन-प्रतिदिन भूलते जा रहे है. यही वह तरीका जिसे अपनाकर हम अपने देश के संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजली प्रदान कर सकते है और लोगो में उनके विचारों का प्रचार-प्रसार कर सकते है.

यह काफी आवश्यक है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को अपने देश के स्वतंत्रता संघर्ष और इसमें योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के विषय में बताए ताकि वह इस बात को समझ सकें की आखिर कितनी कठिनाइयों का बाद हमारे देश को स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई है. संविधान दिवस वास्तव में वह दिन है जो हमें हमारे ज्ञान के इस दीपक को हमारे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में हमारी सहायता करता है.

संविधान का महत्व

एक राष्ट्र, समाज या समुदाय के जीवन में संविधान का क्या महत्व होता है. यह कैसे इंसान को सभ्य और संगठित तरीके से रहने में मदद करता है. संविधान या लिखित कानून न होने की स्थिति में किन समस्याओं का सामना करना पड़ता. संविधान की गरिमा को कैसे बनाए रखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें