Live Mobile Number Locator: कई बार हमने टीवी पर देखा है कि एक इंसान दूसरे इंसान की लाइव लोकेशन जानने के लिए उसके मोबाइल नंबर का सहारा लेता है. इस तरह की चीजें देखकर हमारे मन में भी उत्सुकता जागती है क्या ऐसा कर पाना सच में संभव है. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं और आप भी इनका जवाब ढून्ढ रहे हैं तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आएं हैं. इस स्टोरी में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है और अगर हो सकता है तो क्या इसमें कोई खतरा है?
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या किसी भी व्यक्ति का लोकेशन उसके नंबर से पता लगाया जा सकता है या नहीं तो बता दें ऐसा करना संभव नहीं है. ऐसा सिर्फ कुछ ही मामलों में किया जा सकता है. अगर आप किसी भी आदमी के लोकेशन को ट्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पुलिस की मदद लेनी पड़ेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि Google की मदद से आप किसी का भी लोकेशन पता कर सकते हैं तो बता दें ऐसा करना संभव नहीं है और ऐसा करना आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है.
अगर आप गूगल पर इस तरह की चीजों को सर्च करते हैं तो बता दें ऐसा करना आपके लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है. हैकर्स की नजर हमेशा इस तरह के साइट्स पर रहती है और जब भी आप इस तरह की किसी भी साइट पर विजिट करते हैं तो हैकर्स की जाल में फंस सकते हैं. जब आप इस तरह की साइट्स पर विजिट करते हैं तो हैकर्स आपके बैंक अकाउंट और निजी जानकारी को चुरा सकते हैं. इसका मतलब है कि लोकेशन ट्रेस करने के चक्कर में आप अपना पर्सनल डेटा भी खो सकते हैं और आपका भारी नुक्सान भी हो सकता है.