समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बदमाशों ने एक चर्चित टेंट-पंडाल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी मुरारी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र मनोहर सिन्हा उर्फ सोना के रूप में हुई. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. बदमाशों ने मोहनपुर ग्रिड रोड में हत्या कर सड़क किनारे शव को फेंक दिया था. घटनास्थल से मृतक की कार और एक कारतूस भी बरामद की गयी है. एसपी हृदयकान्त ने स्वंय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर पूछताछ के लिए एक युवक को उठाया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में पुलिस को कुछ ऐसे सुराग हाथ लगे हैं, जिससे जल्द ही घटना का खुलासा हो जाने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए एक युवक के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात मोहनपुर पावर हाउस के पास सड़क के किनारे लोगों ने मनोहर को गिरा हुआ देखा था. लोगों ने इसकी सूचना घर वालों एवं उसके कर्मियों को दी. पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनोहर के पेट और सीने में गोली के दो निशान मिले हैं.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में बदमाशों की गोली से शिकार हुए टेंट-पंडाल संचालक की मौत से लोग मर्माहत हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर मनोहर का शव मिला है. उससे 7-8 कदम की दूरी पर उसकी स्विफ्ट कार भी खड़ी थी. शव के पास एक कारतूस भी पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Also Read: बिहार के इनामी बदमाश और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़, अपराधी के पैर में लगी गोली, गंभीर हालत में गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल के समीप स्थित एक कबाड़ी दुकान का भी जांच की. बताया जाता है कि कबाड़ी दुकान में खून के धब्बे जैसा निशान भी मिला है. वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. सूत्र के मुताबिक कबाड़ी दुकान में गुरुवार की देर शाम टेंट संचालक अपने चार साथियों के साथ बैठा हुआ था, जहां खाने-पीने का दौर चल रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. पुलिस वहां पर मौजूद युवकों में एक को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.