अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में बेहतरीन करियर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर यानी कि एम्स ने ग्रुप ए के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार समाचार में नोटिस जारी किया है. इसमें कुल पदों की संख्या 67 है.
इच्छुक आवेदकों आवेदन करने के लिए सबसे पहले एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाना होगा.
उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाना होगा
इसके बाद विज्ञापन संख्या 4643 सीधी भर्ती आधार -2022 पर एम्स भुवनेश्वर के विभिन्न विभागों में फैकल्टी पोस्ट (ग्रुप ‘ए’) पर क्लिक करें
अब आपको एम्स भुवनेश्वर 2022 ग्रुप ए भर्ती का पीडीएफ मिलेगा
अब इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सेव कर लें.
प्रोफेसर : 29 पद
एडिशनल प्रोफेसर : 05 पद
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए : 08 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 25 पद
कुल पदों की संख्या: 67
यह एक रोलिंग विज्ञापन है और इसका उपयोग वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर बाद में अधिसूचना जारी करके खाली पदों को भरने के लिए किया जाएगा. यह विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा. एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन। रोजगार समाचार/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से पहली कट-ऑफ 30 दिन होगी.