पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह रेल लाइन अवरोध कर यात्रियों ने ट्रेनों के आवागमन को बाधित कर प्रदर्शन किया. इसके कारण रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ और रेल पुलिस उतारे गये. दैनिक यात्रियों का आरोप है कि प्रतिदिन लोकल ट्रेनों को लेट कर दिया जा रहा है. इस वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: कालना में तृणमूल विधायक के समर्थक के घर पर हमला, दो की पिटाई
मुरारई से ट्रेन सही समय पर छोड़ने के बाद भी रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पहुंचने में उक्त ट्रेन को दो घंटा लग जा रहा है.जिसके कारण विभिन्न सरकारी कार्यालय तथा अन्य विभागों में काम करने वाले दैनिक यात्रियों को ड्यूटी में लेट हो जा रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर पहले भी कई बार मुरारई के रेलवे स्टेशन अधिकारियों को सूचित किया गया था तथा आरपीएफ को जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई समस्या का हल नहीं हो रहा था.आज यात्रियों ने रेल लाइन पर उतर कर विरोध प्रदर्शन जताया. इसके कारण लोकल ट्रेन रुक गई.
यात्रियों का कहना है की वे लोग प्रतिदिन साहेबगंज रामपुरहाट लोकल ट्रेन से सुबह 7 बजे मुरारई से रामपुरहाट जाते है लेकिन प्रतिदिन उक्त ट्रेन को लेट कर दिया जा रहा है.आज सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने रेल लाइन अवरोध कर प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे तक अवरोध किया गया. रेलवे के उच्च अधिकारियों तथा आरपीएफ के अधिकारियों के आश्वासन के बाद अवरोध हटाया गया .रेलवे के मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने कहां की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जायेगा. यात्री मुर्शीद आलम का कहना है की यदि इसके बाद भी रेल प्रशासन इस समस्या का हल जल्द नहीं करती है तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़