पटना. पटना यूनिवर्सिटी ने बीसीए में की गयी फीस वृद्धि को वापस ले लिया है. पीयू ने बीसीए का फीस 13600 पर सेमेस्टर कर दिया था. जबकि पहले यह फीस 11520 रुपये पर सेमेस्टर था. दो दिन पहले फीस वृद्धि का विरोध छात्रों ने किया था.
फीस वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष आनंद मोहन और महासचिव विपुल कुमार रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार से मिल कर फीस वृद्धि वापस लेने का आग्रह किया. इसके बाद छात्र संघ की मांग पर पीयू प्रशासन ने फीस वृद्धि वापस ले लिया है. स्टूडेंट्स ने बताया कि फीस वृद्धि 2023 से लागू होना था. फीस वृद्धि का प्रस्ताव 2022 में पास हुआ है. इस कारण फीस वृद्धि नये सत्र से लागू करना चाहिए. जबकि पीयू ने फीस वृद्धि को पुराने सत्र के स्टूडेंट्स पर भी लागू कर दिया है. इसी का विरोध स्टूडेंट्स ने किया.
स्टूडेंट्स ने कहा कि जिस फीस स्ट्रेक्चर पर उनका एडमिशन हुआ है. वही फीस सभी स्टूडेंट्स से लिया जाये. महासचिव विपुल कुमार ने कहा कि फीस वृद्धि सत्र 2021-23 के स्टूडेंट्स पर भी लागू कर दिया गया था, जो गलत है. रजिस्ट्रार ने फीस वृद्धि वापस करने का आश्वासन दिया है. फीस वृद्धि वापस हो जायेगा और पुराना फीस 11520 रुपये ही स्टूडेंट्स को देना होगा. बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के पटना महिला कॉलेज में भी फीस के मामले छात्राएं उठाती रहती हैं. छात्राओं का कहना है कि पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में सबसे ज्यादा फीस पटना महिला कॉलेज का है. कॉलेज की फीस कम होनी चाहिए. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हुए थे. इस चुनाव में जदयू को बड़ी सफलता मिली थी. पांच सीटों में जदयू को 4 सीट पर जीत मिली थी.