15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: क्रिकेटर सौरभ तिवारी के 100 लिस्ट ए मैच पूरे, झारखंड-बिहार के बने पहले खिलाड़ी

क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने 13 फरवरी 2006 को बंगाल के खिलाफ धनबाद में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. आप को बता दें कि सौरभ तिवारी बिहार-झारखंड क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौरभ तिवारी ने 104 मैचों में 7219 रन बनाये हैं.

Jharkhand News: झारखंड के वेटरन क्रिकेटर सौरभ तिवारी के 100 लिस्ट ए मैच पूरे हो गये हैं. कोलकाता में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में सौरभ तिवारी ने मेघालय के खिलाफ अपना 100वां मुकाबला खेला. उन्होंने इस मैच में नाबाद 30 रन बनाये. झारखंड की टीम इस मैच में 192 रन से जीतने में कामयाब रही. सौरभ तिवारी अपने 100 लिस्ट ए मैच में 47.21 की औसत से कुल 3541 रन बनाये हैं. इसमें पांच शतक व 24 अर्धशतक भी शामिल है. झारखंड का अगला मैच 26 नवंबर को कर्नाटक से होगा.

धनबाद में की थी अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत

क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने 13 फरवरी 2006 को बंगाल के खिलाफ धनबाद में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. आप को बता दें कि सौरभ तिवारी बिहार-झारखंड क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौरभ तिवारी ने 104 मैचों में 7219 रन बनाये हैं. फर्स्ट क्लास में डे व लिस्ट-ए में 50 ओवर के मुकाबले शामिल होते हैं.

Also Read: झारखंड फुटबॉल रेफरी बोर्ड को AIFF से मिली मान्यता, एसबी सिंह चेयरमैन व नवीन सुंडी होंगे हेड ऑफ रेफरी

झारखंड का अगला मैच 26 नवंबर को कर्नाटक से

टाटा स्टील के सौरभ तिवारी ने कोलकाता में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों की नाबाद पारी खेली. इसमें उन्होंने 12 चौके व 3 छक्के भी जड़े. हालांकि सौरभ की जुझारू पारी झारखंड को जीत नहीं दिला सकी और विदर्भ के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये इस मैच में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट पर 297 रन बनाये. फैज फजल ने 120 रनों की पारी खेली. बाल कृष्णा को दो विकेट मिले. जवाब में झारखंड की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 288 रन ही बना सकी. सौरभ तिवारी के अलावा युवा बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 55 रन बनाये. झारखंड का अगला मैच 26 नवंबर को कर्नाटक से होगा.

Also Read: Jharkhand News: मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 14 बच्चे दिल्ली से कराए गए मुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें