12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उपचुनाव: पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ पर सहनी बोले- VIP भूमिहारों और ब्राह्मणों का सम्मान करती है

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं, पूर्व मंत्री अजीत कुमार के साथ पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि VIP हमेशा से भूमिहारों और ब्राह्मणों का सम्मान करती है.

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार में जुट गई हैं. सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. वहीं, वीआईपी भी अपने प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में चुनावी प्रचार तेज कर दी है. इसको लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है.

पूर्व मंत्री अजीत कुमार का मिला समर्थन- VIP

मुकेश सहनी ने भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को वीआईपी प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सही प्रत्याशी की पहचान कर समर्थन दिया है. जिसके लिए वीआईपी पार्टी फ्रंट के सभी लोगों को धन्यवाद देती है और आभार जताती है.

‘वीआईपी भूमिहारों और ब्राह्मणों का सम्मान करती है’

वीआईपी प्रमुख ने भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वीआईपी के कोटे में जितनी भी सीटें आए लेकिन एक लोकसभा सीट पर वह भूमिहार ब्राह्मण समाज से आने वाले व्यक्ति को टिकट देंगी. वीआईपी प्रारंभ से ही भूमिहारों और ब्राह्मणों का सम्मान करती है और आगे भी करेगी. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि आज किसी भी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता गरीब होने चाहिए, नहीं कि जाति होनी चाहिए. जब सभी गरीब आगे बढ़ेंगे तभी राज्य और देश का विकास हो सकता है.

कुढ़नी उपचुनाव में जीत तय – मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद का बेटा परेशान होने से डरता नहीं है. हम डरते नहीं बल्कि संघर्ष कर हक और अधिकार की बात करते हैं. वहीं, कुढ़नी उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई भी पार्टी वीआईपी के मुकाबले में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें