लालपुर-कोकर मार्ग स्थित डिस्टिलरी सब्जी मार्केट का उद्घाटन 15 नवंबर को हो चुका है. 5.17 करोड़ से बने इस मार्केट में कोकर-लालपुर मार्ग के सब्जी व मांस मछली बेचनेवाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जानी है. इसके लिए रांची नगर निगम ने दुकानदारों से आवेदन करने का आग्रह किया है. लेकिन, अब तक सिर्फ 215 लोगों ने ही मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन जमा किया है. जबकि, वर्ष 2016 में जब इस मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे किया गया था, तो 355 लोगों ने अपना नाम निगम की सूची में दर्ज कराया था.
निगम ने दुकान आवंटन के लिए वर्ष 2016 के सर्वे को कट ऑफ डेट बनाया है. मतलब 2016 में जिन फुटपाथ दुकानदारों द्वारा यहां दुकानें लगायी जाती थीं, उन्हें ही प्राथमिकता पर मार्केट में दुकान मिलेगी.
इस नवनिर्मित मार्केट के ग्राउंड फ्लोर, छत व मार्केट के चारों ओर बनी सड़क के किनारे 300 दुकानदारों को बसाने की योजना है. निगम को अंदेशा है कि अगर इन दुकानदारों को यहां पर बसा दिया जाये, तो लालपुर-कोकर मार्ग पूरी तरह से जाममुक्त हो जायेगा.