26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ankita Murder: अंकिता के पिता ने की आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग, कहा- अंतिम सांस तक जारी रहेगी जंग

इस मामले पर अंकिता के पिता ने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज मैं यहां पर धरने पर बैठा हूं, मुख्यमंत्री जिस दिन मुझे मिले, उनसे कहा था कि कि जो अपराधी हैं, उनको फांसी की सजा दी जाए.

अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी भी कई परत ऐसे है जिसपर से पर्दा उठना बाकी है. इन सवालों के जवाब जाने के लिए अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के पिता ने अब विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने इस जांच में अपनी मांग रखते हुए कहा है कि जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनका नार्को टेस्ट करवाया जाए ताकि सब कुछ स्पष्ट हो जाए.

‘तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए’

इस मामले पर मीडिया से रूबरू होते हुए अंकिता के पिता ने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए और तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज मैं यहां पर धरने पर बैठा हूं, मुख्यमंत्री जिस दिन मुझसे मिले, उन्होंने कहा था कि कि जो अपराधी हैं, उनको फांसी की सजा दी जाए. लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. आगे उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी सवाल करते हुए पूछा है कि होटल पर जब बुलडोजर चला, तो वह किसके आदेश पर चलाया गया? बुलडोजर चलाने वाले का नाम क्या था? क्या इस कार्रवाई से आरोपियों का बचाव किया जा रहा था और सबूत मिटाने की कोशिश की गई?

Also Read: Shraddha Murder Case: फडणवीस बोले- श्रद्धा की चिट्ठी पर हुई होती कार्रवाई तो बच जाती जान, करायेंगे जांच
‘इस लड़ाई में मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं’

अंकिता के पिता ने बताया उन्हें धमकाया जा रहा है और उन पर केस ना लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं. उन्होंने साफ कर दिया कि जिन भी हत्यारों ने उनकी बेटी के साथ वो सुलूक किया था, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. पीड़िता के पिता का कहना है कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए वो अंतिम सांस तक लड़ाई करने को तैयार है.

क्या है अंकिता हत्याकांड मामला?

बता दें कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड मामला उत्तराखंड का है. पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद रिज़ॉर्ट के मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें