रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. हमले की मार झेल रहा यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका और ब्रिटेन खड़े दिख रहे हैं. दोनों देशों ने बुधवार को आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बता दें कि अमेरिका पहले भी यूक्रेन की सहायता के लिए सामने आया था. रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई बड़े शहरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. रूस यूक्रेन के पावर ग्रिड और बड़ी इमारतों को निशाना बना रहा है.
अमेरिका ने यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर का सहायता पैकेज भेजने की घोषणा बुधवार को की है. बताते चले कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले किए जाने के बाद से अबतक अमेरिका करीब 19 अरब डॉलर के हथियार और अन्य उपकरण भेज चुका है. इधर, ब्रिटेन भी यूक्रेन की मदद के लिए सामने आया है. ब्रिटेन भी यूक्रेन को सहायता पैकेज भेजेगा, जिसमें तोपों के 10 हजार अतिरिक्त गोले शामिल होंगे. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वेलेस ने बुधवार को नॉर्वे की यात्रा के दौरान यह घोषणा की है.
यूक्रेन के कुछ शहरों पर बुधावार को भी रूस द्वारा बमबारी की गई. इस दौरान यूक्रेन के कई शहरों को बिजली प्रदान करने वाले ग्रि़ड से संपर्क टूट गया और देश के कई हिस्सों में बिजली गुल है. यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने भी बताया कि राजधानी कीव समेत कई शहरों में बड़े इमारतों को निशाना बनाया गया है. रूस पिछले कई महीनों से पावर ग्रि़ड और इमारतों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहा है.
राजधानी कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने रूसी द्वारा किए जा रहे हमले की जानकारी देते हुए बताया, राजधानी की बुनियादी सुविधाओं में से एक को नुकसान पहुंचा है और शहर के विभिन्न जिलों में कई जगह विस्फोट हुए. उन्होंने बताया, देश भर में बड़े पैमाने पर बिजली की किल्लत हो गई है. उन्होंने कहा कि पूरे कीव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है.
(भाषा- इनपुट के साथ)