18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: देश की सेवा करने वाले नहीं बनना चाहते अग्निवीर: अखिलेश यादव

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सैनिकों से कहा कि अगर आप लोग अपने बूथ को मजबूत कर देंगे, तो इस चुनाव में हमारी सबसे बड़ी जीत होगी. आपके लोग हर जगह हैं. भूतपूर्व सैनिकों की बात पर जनता भरोसा करती है. सबसे ज्यादा रिटायर्ड फौजी मैनपुरी, एटा, इटावा में हैं.

Mainpuri Bypolls: जो देश की सेवा करना चाहता है वो कभी अग्निवीर नहीं बनना चाहेगा. फर्रुखाबाद में सेना भर्ती का आयोजन हुआ, लेकिन नौकरी किसी को नहीं मिली. सरकार कह रही है कि इन योजनाओं से बजट बचा रही है. लेकिन जब देश ही नहीं बचेगा तो बजट कैसे बचेगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सैनिक सम्मेलन में यह बातें कही.

भूतपूर्व सैनिकों की बात पर जनता भरोसा करती है: अखिलेश

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सैनिकों से कहा कि अगर आप लोग अपने बूथ को मजबूत कर देंगे, तो इस चुनाव में हमारी सबसे बड़ी जीत होगी. आपके लोग हर जगह हैं. भूतपूर्व सैनिकों की बात पर जनता भरोसा करती है. सबसे ज्यादा रिटायर्ड फौजी मैनपुरी, एटा, इटावा में हैं. भाजपा साजिश कर सकती है. समाजवादी पार्टी पूरी मेहनत कर रही है. पूर्व सैनिक भी साथ दे देंगे तो हमें जीतने से कोई रोक नहीं सकता है.

Also Read: Mainpuri By-Election: डिंपल यादव ने करहल में किया जनसंपर्क, कहा यह नेताजी को श्रद्धांजलि देने का चुनाव
नेताजी ने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी फैसले का मन बनाया तो उन्हें कोई रोक नहीं पाया. नेताजी जब रक्षा मंत्री थे तो सियाचिन गए, बताया गया कि वहां बहुत ठंड होती है, आप धोती कुर्ते में नहीं जा सकते, लेकिन किसी की परवाह किए बिना वे धोती कुर्ते में ही गए. नेताजी रूस भी धोती कुर्ते में गए थे. रूस के राष्ट्रपति ने भी प्रोटोकॉल तोड़ कर नेताजी का स्वागत किया था. नेताजी ने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी.

उन्होंने कहा कि नेताजी के कारण ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जल्दी बन पाया. 26 नवंबर 2016 को सुखोई और मिराज उतारकर उद्घाटन किया गया. हमने समाजवादी सरकार में एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर किसानों की सुविधा के लिए मंडियां स्थापित की थी. भाजपा ने उसे बर्बाद कर दिया.

Also Read: Mainpuri By-Election: बीजेपी ने खत्मकर दिये सबके गढ़, अब न सपा का कोई गढ़ और न बसपा का: भूपेंद्र चौधरी
नेताजी रक्षामंत्री थे तो तब हमारी सेना ने चीन को खदेड़ा: उदय प्रताप

कवि एवं पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नेताजी ने ही शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर सम्मान दिलाया. पहले तो सिर्फ टोपी और बेल्ट भेजी जाती थी. नेताजी किसानों के नेता थे और वे कहते थे कि किसान का बेटा ही फौज में जाता है. जब वे रक्षामंत्री थे तो तब हमारी सेना ने चीन को खदेड़ने का काम किया था. नेताजी ने हमेशा जवानों का मनोबल बढ़ाने का काम किया.

उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की पृष्ठभूमि स्वयं सेना की रही है. वे धौलपुर के सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं. सैनिक परिवार से उनका निकट संबंध रहा है. समाजवादी पार्टी संगठन में भी समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ बनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े हैं. समाजवादी सरकार में सैनिक स्कूलों की स्थापना भी हुई थी.

समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य थे मौजूद

सैनिक सम्मेलन में पूर्व सांसद धमेंद्र यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल सतबीर सिंह यादव, पूर्व डीआईजी रामतीरथ परमहंस, कर्नल अनिल वर्मा, मेजर सुरेश यादव, इंजीनियर मनोज यादव, मेजर आशीष आदि मौजूद थे. अखिलेश यादव ने बुधवार को सुमन दिवाकर, संजय गम्भीर, बीनू बंसल, लालू वर्मा, सुजीत शर्मा, अशोक चौहान, रजनीश मिश्र, आर.डी. निगम, उपेन्द्र सविता समेत अन्य कई लोगों के घर जाकर डिंपल यादव को जिताने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें