13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ में नजर आयेंगे रांची के राजेश सिंह, इन प्रोजेक्ट्स में भी दिखेंगे एक्टर

मिर्जापुर के बाद अब एक और यूपी-बिहार बेस्ड सीरीज आपके एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने आ रही है. नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम आधारित वेब सीरीज 'खाकी-द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज नामी डायरेक्टर नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित है.

चर्चित वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ में रांची के रहनेवाले राजेश सिंह नजर आयेंगे. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. राजेश सिंह पर जो अपने सपनों की जिद को हकीकत बनाने और अपने आप को अर्श तक ले जाने की कोशिश में लगे हैं. श्री राम सेंटर में थिएटर के साथ-साथ नुक्कड़ करते वक्त देखे ख्वाब को बॉलीवुड के सुनहरे पर्दे पर उतारने में लगा है. खाकी: द चैप्टर ऑफ बिहार में वो एक अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे.

वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ में किया काम

मिर्जापुर के बाद अब एक और यूपी-बिहार बेस्ड सीरीज आपके एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने आ रही है. नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम आधारित वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज नामी डायरेक्टर नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित है. वेब सीरीज 25 नवंबर को रिलीज होगा. इस सीरीज में राजेश सिंह छोटे मगर छाप छोड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे.

कई बड़े प्रोजेक्टस में राजेश सिंह आएंगे नजर

राजेश के एक्टिंग की शुरुआत थिएटर और नुक्कड़ नाटक से हुई. श्री राम सेंटर से दो साल का कोर्स किया और अपने आप को एक्टिंग के मापदंडों से निखारा. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सुनहरे पर्दे पर शुरुआत की बात की जाए तो राजेश ने फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘परीक्षा’ में काम किया. उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो गैंग ऑफ़ वासेपुर फेम राइटर जिसान कादरी की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘फर्रे’ में भी नजर आएंगे. साथ ही दांतेवाड़ा और एंडेमॉल की अपकमिंग प्रोजेक्ट AK -47 में भी नजर आयेंगे.

Also Read: शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में लगी है हीरे जड़ित नेमप्लेट? अब गौरी खान ने तस्वीर शेयर कर किया खुलासा
‘हर पथ पर संघर्ष, आगे बढ़ते रहना इंसानी धर्म’

राजेश सिंह बताते हैं सारे प्रोजेक्ट में किरदार भले ही छोटे है पर छाप छोड़ने वाले हैं. संघर्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पथ पर संघर्ष है और प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहना इंसानी धर्म है. मुंबई जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपने जगह की मोहताज नहीं होती पर वेब सीरीज का दौर आने के बाद छोटे शहरों के सपनों को उनका आसमान थोड़ी आसानी से मिलने लगा है, मेहनत में कोई कमी नहीं आई है. काम करेंगे तभी नाम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें