Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के स्वाधार गृह से सात नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी हैं. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है. 21 नवंबर की रात नाबालिग लड़कियां फरार हुई हैं. सूचना मिलने के बाद स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने थाने में आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है. आपको बता दें कि समर्पण संस्था द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है. स्वाधार गृह में पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित महिलाएं व नाबालिगों को रखा जाता है.
स्वाधार गृह से नाबालिग लड़कियां फरार
हजारीबाग के कल्लू चौक के कोलघाटी मार्ग स्थित स्वाधार गृह से सात नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी हैं. इस संबंध में स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने थाने में आवेदन दिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस फरार नाबालिग लड़कियों की तलाश कर रही है. हालांकि अब तक फरार नाबालिग लड़कियां नहीं मिली हैं.
21 नवंबर की रात फरार हुईं नाबालिग लड़कियां
हजारीबाग के कल्लू चौक स्थित स्वाधार गृह में 25 महिलाएं व नाबालिग लड़कियों को रखा गया है. 21 नवंबर की रात को सात नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी हैं. आपको बता दें कि स्वाधार गृह में पीड़ित, प्रताड़ित, निराश्रित महिलाएं व नाबालिगों को रखा जाता है.
फरार नाबालिग लड़कियों की तलाश कर रही पुलिस
स्वाधार गृह की अधीक्षक पूनम साहू ने कहा कि रात में सात नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी हैं. फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है. कोर्रा थाना में भी इस संबंध में आवेदन दिया गया है. पुलिस फरार नाबालिग लड़कियों की तलाश कर रही है.
Also Read: Vidhansabha Sthapna Diwas Live: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर तीन दिनों तक चलेगा समारोह